जिस जेल में अनंत सिंह है बंद वहां 3 घंटे तक चली छापेमारी, पुलिस ने चप्पा-चप्पा खंगाला, क्या क्या मिला
Raid In Beur Jail: जदयू विधायक अनंत सिंह जिस बेऊर जेल में बंद हैं वहां पुलिस ने 3 घंटे तक छापेमारी की. यह रेड सुबह 5 बजे से 8 बजे तक चली. जेल के एक-एक कोने को खंगाला गया. कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.
Raid In Beur Jail: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा था कि राज्य में सभी तरह के अपराधियों पर लगाम लगाने की तैयारी है. पुलिस का प्लान तैयार है और जल्द एक्शन दिखेगा. उनके इस बयान के कुछ घंटे बाद ही एक साथ बिहार के कई जेलों में छापेमारी हुई. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस ने बिहार के पूर्णिया, पटना और मुजफ्फरपुर जेल में छापेमारी की. पटना प्रशासन के अधिकारी पुलिस टीम के साथ बेऊर जेल में पहुंचे. 3 घंटे तक जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला.
इसी जेल में बंद हैं अनंत सिंह
बेऊर जेल में तीन घंटे छापेमारी के बाद प्रशासन की टीम निकल गई. दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार मोकामा के जेडीयू विधायक अनंत सिंह फिलहाल बेऊर जेल में ही कैद हैं. 1 दिसंबर को बिहार के सभी नए विधायक शपथ लेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के वकीलों ने पटना हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है. इसमें बताया गया है कि अनंत सिंह पटना के मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधायकी का चुनाव जीते हैं. ऐसे में पद की शपथ लेने के लिए उन्हें 1 से 5 दिसंबर के बीच विधानसभा में रहना होगा इसलिए उन्हें जेल से बाहर आने की अनुमति दी जाये.
छापेमारी के दौरान सभी बंदियों को वार्डों में बंद रखकर अंदर की हर जगह की बारीकी से जांच की गई. इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी पूर्वी, सिटी एसपी मध्य और एडीएम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. भारी संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और विशेष टीमों को जेल परिसर में तैनात किया गया था.
पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी
शनिवार को पूर्णिया सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई. ADM लॉ इन ऑर्डर राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में शनिवार की सुबह 5.10 बजे सेंट्रल जेल के महिला और पुरुष वार्ड की तलाशी ली गई. छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि दो घंटे तक चली छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नही हुई.
डीएम सुजय कुमार सेन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर पुलिस टीम के साथ मुजफ्फरपुर जेल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में जेल कैंपस, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की स्थिति और आवश्यक सुविधाओं की जांच की गई. डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि अभी यहां जो भी कमी है उसे तुरंत ठीक करवाएं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: जमीन का नक्शा नहीं मिल रहा? बस एक मैसेज करें और पाएं अपना लैंड मैप, जानिए पूरी प्रक्रिया
