पटना में बर्खास्त संविदा कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, समान वेतन की मांग पर मचा हंगामा
Patna News: पटना में संविदा कर्मियों का आंदोलन उग्र हो गया. बुधवार को भाजपा कार्यालय घेराव के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। भगदड़ में कई कर्मचारी घायल हो गए. बर्खास्त कर्मी समान काम-समान वेतन और 60 साल सेवा अवधि की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं.
Patna News: पटना में बुधवार को बर्खास्त संविदा कर्मियों और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला. हजारों की संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस कार्रवाई में कई कर्मियों को चोटें आईं और भगदड़ की स्थिति बन गई.
समान काम-समान वेतन की मांग
संविदा कर्मियों का कहना है कि वे वर्षों से राजस्व विभाग समेत कई सरकारी दफ्तरों में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें स्थायी कर्मियों के बराबर अधिकार और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उनकी प्रमुख मांग है कि उन्हें ‘समान काम के लिए समान वेतन’ दिया जाए और सेवा की अवधि 60 वर्ष तक सुनिश्चित की जाए.
8 हजार कर्मियों की नौकरी गई
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में करीब 8,000 संविदा कर्मियों को हड़ताल पर जाने के कारण नौकरी से हटा दिया गया है. इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है. बर्खास्त कर्मियों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ अन्याय किया है और अब वे सड़क पर उतरकर अपना हक मांगने को मजबूर हैं.
गर्दनीबाग में जारी धरना
कर्मचारी पिछले 26 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: यूपी से बिहार आ रही थी शराब की खेप, पिकअप वैन से 41 पेटी विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
