पटना में हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार, पलंग के नीचे से मिला राइफल और देसी कट्टा

Patna News: पटना के पिपलावा थाना क्षेत्र के तरारी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा, एक राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए. आरोपियों ने हथियारों की मौजूदगी पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया.

By Anshuman Parashar | September 19, 2025 6:03 PM

Patna News: पटना जिले के पिपलावा थाना क्षेत्र के तरारी गांव में शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान एक देसी कट्टा, एक राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. मामले में आरोपी समीर शर्मा और उनके बेटे सिप्पू कुमार से पूछताछ की गई, लेकिन दोनों हथियारों की मौजूदगी को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए.

SSP और SP वेस्ट की देखरेख में ऑपरेशन(Patna News)

पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी क्रम में पिपलावा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि तरारी गांव में हथियार छिपाकर रखे गए हैं. सूचना की पुष्टि के बाद SP वेस्ट भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान चलाया गया.

पलंग के नीचे छिपे मिले हथियार

छापेमारी के दौरान समीर शर्मा के घर की गहन तलाशी ली गई. उनके बेटे सिप्पू कुमार के कमरे में रखे पलंग से हथियार और कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का मानना है कि गांव में पुराने वर्चस्व की लड़ाई के चलते इन हथियारों को रखा गया था. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

हथियार के स्रोत की जांच

SP वेस्ट ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से खरीदे गए और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होना था. प्रारंभिक जांच में दोनों का कोई गंभीर आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस वर्चस्व की पुरानी रंजिश और इलाके में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के तार खंगाल रही है.

लगातार जारी है अभियान

SSP ने कहा कि पटना पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है. जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके. पुलिस का दावा है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी तेज की जाएगी.

Also Read: पटना में 10 लाख से ज्यादा का अवैध कफ सिरप जब्त, हिमाचल से बिहार पहुंचा था बड़ा खेप