Bihar Panchayat Chunav: पांचवें चरण में 62.04 प्रतिशत पुरुष और 59.54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट

पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में 60.79 फीसदी वोट पड़े. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62 .04% पुरुष और 59.54% महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 9:33 PM
67 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान, पुरुष छूटे पीछे

मोहनिया सदर. पांचवें चरण के पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं को वोटिंग करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. महिला मतदाताओं के मतदान करने का प्रतिशत जहां 67 रहा. वही पुरुष मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 65 रहा. इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि गांव की सरकार बनाने में पुरुष से कहीं अधिक महिला मतदाता दिलचस्पी ले रही है.

सहरसा में वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच हुए विवाद में चली गोली, एक जख्मी

सहरसा की सौरबाजार पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र 107 पर वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच हुए विवाद में गोली चल गई. एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के सहुरिया गांव की. पुलिस घटना स्थल पहुंच तफ़्तीश में जुटी. यहां अब तक 33.81% मतदान हुआ है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान

लखीसराय में शनिवार रात नक्सलियों के द्वारा मचाए उत्पात के बाद भी जमुई के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जमकर मतदान हो रहा है.

बैलेट लूट की जांच शुरू

शेखपुरा की गवय पंचायत के बूथ 21 पर बैलेट पेपर लूट लिया गया. अब इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

अरवल में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प

अरवल में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. करपी के बलन बिगहा बूथ नंबर 138 पर यह घटना घटी है. मौके पर डीएम और एसपी पहुंच गये हैं.

दरभंगा मतदान अपडेट

अपराह्न 01:00 बजे तक बहादुरपुर प्रखण्ड में 30.1% मतदान हुआ है., जिसमें पुरुष मतदान का प्रतिशत 26.5 एवं महिला मतदान का प्रतिशत 33.7 है.

मोतिहारी से ताजा रिपोर्ट

मोतिहारी.पंचायत चुनाव में अभी तक मतदान में सबसे पिछे पताही का है स्थान.

– पताही में 11 बजे तक 19.88 प्रतिशत हुआ है मतदान।

– पकड़ीदयाल में 25.15 प्रतिशत व आदापुर में 22.95 प्रतिशत हुआ है मतदान.

– पताही में मतदान में तेजी लाने का दिया गया है आदेश।

-आज तीन प्रखंड में हो रहा है मतदान.

नालंदा में मतदान

नालंदा के एकंगर सराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भानु बिगहा बूथ संख्या 91 व 92 पर मारपीट की जानकारी सामने आयी है.

धनरुआ में मतदान

पटना के खुसरुपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.धनरुआ में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अलर्ट है. मोरियावां में फायरिंग की घटना के बाद सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

एसडीएम ने मतदान रद्द करने की सिफारिश की

शेखपुरा में बूथ के अंदर से बैलेट पेपर लेकर अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद एसडीएम ने सरपंच व पंच पद के मतदान को रद्द करने की सिफारिश की है.

चिपुरा पंचायत में मतदान जारी

पटना के संपतचक के चिपुरा पंचायत के बूथ नं 19 पर मतदान जारी है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 19
शेखपुरा में बूथ के अंदर घुसे अपराधी, बैलेट पेपर लेकर फरार

शेखपुरा: अपराधियों ने गब्बे पंचायत बूथ संख्या 21 पर आकर पंच और सरपंच के बैलेट पेपर लूट लिये और फरार हो गये.

डीडीसी ने बीडीओ को लगाई फटकार

पटना: धनरूआ में डीडीसी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को फटकार लगायी है. दरअसल बीडीओ डीडीसी को भी मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट नहीं दिखा पाए.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 20
धनरूआ में 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

पटना: धनरूआ में 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हो पाया है. कंट्रोल रूम सही से काम नहीं कर पा रहा है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 21
खगड़िया में मतदान

खगड़िया में मतदान जारी है. कन्या विद्यालय कैंजरी में मतदाताओं की शिकायत भी सामने आयी. यहां जिस कमरे में जाकर वोट डाले जा रहे हैं वहां रूम में बिजली नही होने के कारण मतदाता को कठिनाई भी आज हुई है.

रोहतास में  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 22
वैशाली जिले में विवाद

वैशाली जिले में पुलिस और समर्थकों के बीच कहासुनी हो गयी. बिदुपुर प्रखंड के शीतलपुर कमालपुर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 176 पर पोलिंग एजेंट का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया जिसे लेकर विवाद छिड़ गया और वोट बहिष्कार किया जाने लगा.

बगहा में मतदान

बगहा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. मतदान केन्द्र का निरीक्षण बगहा एसपी गोरख जाधव एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने खुद किया.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 23
मतदान कर्मी की बूथ पर ही मौत

मोतिहारी: पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चम्पापर के मतदान केंद्र संख्या 159 पर मतदान कर्मी वंशीधर राम उम्र 56 वर्ष की मौत हृदय गति रुक जाने से हो गयी.

रोहतास से ताजा रिपोर्ट

रोहतास: अकोढ़ी गोला के गोवर्धनपुर बूथ पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी है. मतदान जारी है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 24
खगड़िया: इतमादी में मतदान

खगड़िया: मध्य विद्यालय सरस्वती नगर, इतमादी में बने दो मतदान केंद्रों पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं की अलग-अलग पंक्तियां बनायी गयी है. यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 25
बगहा में वोटिंग जारी

पश्चिमी चंपारण: पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ लगी है. सुबह 7 बजे से ही बगहा -2 प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदान शुरू हो गया.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 26
पश्चिमी चंपारण में मतदान

पश्चिमी चंपारण: लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत पर मतदान जारी है. यहां महिला और युवा मतदाओं में विशेष उत्साह है. पहली बार वोट डालने के लिए भी कई मतदाताएं आई हैं.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 27
खगड़िया: बेलदौर प्रखंड में मतदान जारी

खगड़िया: बेलदौर प्रखंड में पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. यहां कुल 15 पंचायतों में सुबह 7 बजे से मतदान चालू है. जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 28
खगड़िया में महिला मतदाताओं की लगी लंबी कतार
Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 29
रोहतास के बिक्रमगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 30
मोतिहारी में बूथ पर पहुंचा गलत ईवीएम 

मोतिहारी: पताही प्रखंड क्षेत्र के जिहुली पंचायत स्थित उच्च विद्यालय जंगली दक्षिणी भाग के मतदान केंद्र संख्या 133 बूथ संख्या 6 पर वार्ड सदस्य के ईवीएम का बदलाव हो गया है. वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य पद के लिए 4 अभ्यर्थी है जबकि ईवीएम में 3 अभ्यर्थी का नाम अंकित है. वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य के किसी भी अभ्यर्थी के नाम उस ईवीएम में अंकित नहीं है. यहां वोटिंग शुरू होने में देरी हो सकती है.

पांचवें चरण का मतदान जारी

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. औरंगाबाद में मतदाता बूथों पर कतार लगाकर खड़े हो चुके हैं.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 31
औरंगाबाद के संसा पंचायत में मतदाताओं की कतार
Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 32
मतदाताओं में उत्साह

औरंगाबाद में मतदान शुरू हो गया है. मध्य विद्यालय सिपहां के बूथ नं 106,107 पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 33
औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड में मतदान

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का आज मतदान है. औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड में मतदाता सुबह से कतार लगाकर वोट डालने खड़े हो गये हैं. वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 34
औरंगाबाद में मतदान शुरू

औरंगाबाद में वोटिंग शुरू है. मतदान केंद्र 35 सिमराबाग में वोटर काफी उत्साह में हैं और बड़ी संख्या में बूथ पर पहुंचकर कतार में लगे हुए है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 35
भागलपुर में मतदान शुरू 

भागलपुर में मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में बारिश की समस्या वोटरों के सामने नहीं है. जिससे बढ़िया मतदान प्रतिशत सामने आने की संभावना है.

अरवल जिला का अपडेट

अरवल जिला के केयाल बुथ पर आज मतदान शुरू हो गया है. मतदाता भारी संख्या में कतार में खड़े हैं. मतदान शुरू हो गया है.

Bihar panchayat chunav: पांचवें चरण में 62. 04 प्रतिशत पुरुष और 59. 54 प्रतिशत महिला वोटरों ने डाला वोट 36
नौंवे चरण में प्रवेश कर गया पंचायत चुनाव

राज्य में पंचायत आम चुनाव नौवें चरण में प्रवेश कर गया है. इसके तहत राज्य के 442 प्रखंडों में चुनावी प्रक्रिया के तहत या तो निर्वाचन कार्य पूरे कर लिये गये हैं अथवा उनमें नामांकन और मतदान की अंतिम चरण चल रहा है. राज्य के सिर्फ 91 ऐसे प्रखंड अब शेष रह गये हैं जहां पर जल्द ही नामांकन व अन्य प्रक्रिया आरंभ होनेवाली है.

92 हजार 972 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

इस चरण में कुल 26 हजार 91 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है. इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 11553 पद, मुखिया के 845 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1171 पद, जिला पर्षद के 124 पद, ग्राम कचहरी पंच के 11553 पद और सरपंच के 845 पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है. पांचवें चरण में 92 हजार 972 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

मतदाताओं की संख्या

पांचवे चरण में 35 लाख 38 हजार 500 पुरुष , जबकि 32 लाख सात हजार 791 महिला मतदाता शामिल हैं. कुल 67 लाख 46 हजार 545 मतदाता वोट करेंगे.

67 लाख 46 हजार 545 मतदाता

निर्वाचन आयोग की ओर से 7,810 भवनों में 12,056 बूथों की स्थापना की गयी है. इस चरण के मतदान में 67 लाख 46 हजार 545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

नौवें चरण तक प्रवेश कर गया पंचायत चुनाव

राज्य में पंचायत आम चुनाव नौवें चरण में प्रवेश कर गया है. इसके तहत राज्य के 442 प्रखंडों में चुनावी प्रक्रिया के तहत या तो निर्वाचन कार्य पूरे कर लिये गये हैं अथवा उनमें नामांकन और मतदान की अंतिम चरण चल रहा है. राज्य के सिर्फ 91 ऐसे प्रखंड अब शेष रह गये हैं जहां पर जल्द ही नामांकन व अन्य प्रक्रिया आरंभ होनेवाली है.

भागलपुर में मतदान

भागलपुर के बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड में आज वोट डाले जाएंगे. नारायणपुर के 11 और बिहपुर के 13 पंचायतों में मतदान होगा.

मतदान के बाद की तैयारी

पटना: संपतचक के पोल्ड इवीएम, मतपेटिका के लिए वज्रगृह का स्थान प्लस टू स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ है. मतगणना 26 व 27 अक्तूबर को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारीशरीफ में होगा.

पटना के संपतचक पंचायत की जानकारी

पटना: संपतचक में 3 सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी की संख्या 25 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 25,984 है. इसमें पुरुष मतदाता 13,693, महिला मतदाता 12,289 एवं थर्ड जेंडर 2 है.

संपतचक में तीन पंचायत

पटना में संपतचक प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत हैं. इनमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या चार, जिला पर्षद एक, वार्ड की संख्या 39, पंच 21 पर चुनाव होना है. यहां कुल मतदान केंद्रों की संख्या 50 है.

महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर में होगी काउंटिंग

26 व 27 अक्तूबर को महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर (मॉडल भवन) में मतगणना का कार्य होगा. इसे लेकर शनिवार को पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, ग्रामीण एसपी विनय कुमार व फतुहां डीएसपी राजेश कुमार मांझी सहित संबंधित पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.

पटना के खुसरूपुर में 7 पंचायत

पटना: खुसरूपुर प्रखंड अंतर्गत सात पंचायत है. पंचायत समिति सदस्य की संख्या 10, जिला पर्षद सदस्य की संख्या एक, वार्ड 97, पंच की संख्या 65 है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 111 है. खुसरूपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 61919 है. इसमें पुरुष मतदाता 31919 और महिला मतदाता 29 998 व थर्ड जेंडर 2 हैं.

पटना के एसएसपी का निर्देश

पटना के एसएसपी उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान कर्मियों को एहतियातन वे सभी निर्देश दे दिये गये हैं, जिससे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.

पटना के धनरूआ प्रखंड में कुल 281 मतदान केंद्र

धनरूआ प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 281 है. कुल मतदाताओं की संख्या 149606 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 76757 और महिला मतदाता 72 846 व थर्ड जेंडर 3 हैं.

धनरूआ प्रखंड का चुनाव

पटना में धनरूआ प्रखंड के 19 पंचायत हैं. पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 28, जिला पर्षद सदस्य की संख्या 3, वार्ड सदस्य 260, पंच 163 हैं. प्रत्येक पंचायत को सेक्टरों में बांट कर दो पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

मसौढ़ी में स्‍ट्रांग रूम हुआ तैयार

मसौढ़ी. धनरूआ पंचायत चुनाव के बाद इवीएम रखने के लिए प्राथमिक शिक्षा शिक्षक महाविद्यालय के ब्‍यॉज व गर्ल्‍स हॉस्‍टल में स्‍ट्रांग रूम बनाया गया है.

26 और 27 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट 

बिहार के सभी जिलों में आज वोट डाले जाएंगे. इस चरण का चुनाव परिणाम 26 और 27 अक्टूबर को सामने आएगा.

12,056 मतदान केंद्र बनाए गए

पांचवे चरण की वोटिंग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 7,810 भवनों में 12,056 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पटना डीएम का निर्देश

पटना के जिलाधिकारी डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होंगे. संबंधित अधिकारियों को सक्रिय व तत्पर होकर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिये गये है.

पटना में मतदान 

पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए धनरूआ, संपतचक व खुसरूपुर में आज 24 अक्तूबर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

कड़े पहरे के बीच आज डाले जाएंगे वोट

बिहार पंचायत इलेक्शन के पांचवे फेज मतदान आज है. इस फेज में बिहार के तमाम 38 जिलों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने कड़े पहरे के बीच मतदान कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version