Bihar: सरकारी बाबू हो जाएं सावधान! मंत्रियों के बाद अब अफसरों को भी देना होगा संपत्ति का ब्योरा

Bihar News: बिहार सरकार ने IAS, IPS समेत सभी अधिकारियों की 2025 में अर्जित संपत्ति सार्वजनिक करने की समय-सीमा तय की है. 9 जनवरी 2026 तक संपत्ति विवरण जमा होगा और 31 मार्च 2026 तक सभी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा सरकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा.

Bihar News: बिहार सरकार ने IAS, IPS और राज्य सरकार के सभी अधिकारियों के साल 2025 में अर्जित संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करने की समय-सीमा तय कर दी है. राज्य सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिये हैं. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के बाद अब सभी वरिष्ठ और अन्य अधिकारी 9 जनवरी, 2026 तक अपनी संपत्ति मिशन के निर्धारित फॉर्मेट में रजिस्टर करेंगे और 31 मार्च 2026 तक यह विवरण सरकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

15 मार्च तक सार्वजनिक होगा डेटा 

निर्देश के अनुसार सभी निकासी और व्ययन पदाधिकारी, समूह क से ग तक के अधिकारी नौ जनवरी तक संपत्ति विवरण जमा करेंगे. 15 जनवरी तक डेटा सॉफ्टवेयर में अपलोड होगा और 15 मार्च तक सभी अधिकारियों को चल-अचल संपत्ति और देनदारी के दस्तावेज हस्ताक्षर सहित मिशन कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 31 मार्च तक सभी विवरण सार्वजनिक कर दिये जायेंगे.

सबको दिया गया निर्देश  

सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वर्ष 2025 में अर्जित संपत्ति का विवरण समय से जमा किया जाए.

Also read: समय बढ़ेगा या नहीं? ई-केवाईसी को लेकर असमंजस, नालंदा में 5.21 लाख राशन कार्डधारी अब भी बाहर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >