Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर महिला की हत्या, पानी के पाइप में मिला डेड बॉडी
Bihar News: प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या में पाइप लाइन बिछानेवाले कर्मी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि महिला की हत्या करने के बाद शव को पाइप में ठूंसकर बंद कर दिया गया था.
Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर एक महिला की लाश मिली है. पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग स्थित बरसात का पानी जानेवाले पाइप में शनिवार की देर रात 32 साल की एक महिला का शव मिला है. दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस शव को मॉर्चरी में भेज छानबीन में जुट गई है. महिला की डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है.
महिला की पहचान करने में जुटी पुलिस
सचिवालय डीएसपी-1 डाक्टर अनु कुमारी ने बताया कि शनिवार की देर रात महिला का शव मिला. पुलिस उसकी पहचान की कोशिश के साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग में काम करनेवालों से पूछताछ कर रही है. अति संवेदनशील एयरपोर्ट परिसर में शनिवार की रात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. प्रारंभिक जांच में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या में पाइप लाइन बिछानेवाले कर्मी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि महिला की हत्या करने के बाद शव को पाइप में ठूंसकर बंद कर दिया गया था.
पाइप काटा गया तो निकला महिला का शव
पुलिस पाइप लाइन बिछानेवाले कर्मियों की जानकारी जुटा रही है. उनसे पूछताछ की जाएगी. अंदेशा जताया जा रहा है कि मृत महिला मजदूर, बाहर से बुलाई गई अथवा यात्री हो सकती है. फिलहाल पहचान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन नई टर्मिनल बिल्डिंग में छत से बरसाती पानी को जमीन में ले जाने के लिए पाइप बिछाए गए हैं. फिटिंग के बाद मंगलवार की शाम करीब ढाई फुट ब्यास वाले पाइप की जांच का जा रही थी. तीन पाइप से पानी जा रहा था, जबकि एक पाइप से
पानी रिस रहा था. जाम का कारण का पता लगाने के लिए इंजीनियर ने पाइप के जाम वाले हिस्से को कटर से काटा तो वहां से एक महिला का शव मिला.
