Bihar News: रोजगार सेवक की हत्या में उसकी पत्नी ही निकली ‘मास्टरमाइंड’, प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेता

Bihar News: मुजफ्फरपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला रेतकर हत्या करा दी है. 7 जुलाई को हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने अब इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 14, 2025 11:38 AM

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते 7 जुलाई को घर में घुसकर पंचायत रोजगार सेवक की हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों ने गला रेतकर रोजगार सेवक को मौत के घाट उतारा था. अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मृतक की पत्नी को ही हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार प्रेम-प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया था.

मुमताज को 12 बार मारा गया था चाकू

सूत्रों के अनुसार, लव अफेयर की वजह से महिला ने अपने पति की हत्या करवाई थी. पत्नी की निशानदेही पर इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्या में दो अपराधियों के शामिल होने के सबूत मिले हैं. पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस मामले का खुलासा करेगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला के कॉल डिटेल और डीवीआर से मिले सबूतों के आधार उसे हिरासत में लिया है. मृतक की पहचान मुमताज अहमद के रूप में हुई है. वहीं उसकी पत्नी का नाम सबा फिरदौस बताया जा रहा है. मुमताज को 12 बार चाकू मारा गया था.

13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुमताज की शादी 2012 में हुई थी. दोनों के पास दो बेटी और एक बेटा है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं. पत्नी का किसी से लव अफेयर चल रहा था. इसी वजह से पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करा दी. जिस चाकू से हत्या की गई थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस को मृतक की पत्नी के बयान से शक हुआ. दरअसल, वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी.

सिटी एसपी ने किया खुलासा

मामले को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि जांच के दौरान कुछ साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर पत्नी को हिरासत में लिया गया है. अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ALSO READ: Good News: बिहार को दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द, मंथन में जुटी इंडियन रेलवे