Bihar News: पटना-बिहटा एलिवेटेड रोड पर जल्द फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, जानिये कब तक बनकर हो जायेगा तैयार

Bihar News: पटना-बिहटा एलिवेटेड रोड पर जल्द ही गाड़ियां दौड़ने वाली है. अगले साल यानी 2026 के सितंबर महीने तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने समय सीमा के अंदर ही निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया है.

By Preeti Dayal | November 25, 2025 8:11 AM

Bihar News: बिहार चुनाव के बाद एक बार फिर बिहार में विकास कार्यों में तेजी ला दी गई है. ऐसे में पटना-बिहटा एलिवेटेड रोड जल्द ही चालू होने वाला है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के मुताबिक, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण सितंबर, 2026 तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े पदाधिकारियों और एजेंसी के प्रतिनिधियों को समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश भी दिया.

पटना-बिहटा के बीच आना-जाना होगा आसान

दरअसल, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में जमीन अधिग्रहण के एवज में लंबित मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण सितंबर, 2026 तक पूरा हो जायेगा. इससे पटना और बिहटा के बीच आना-जाना आसान हो जायेगा.

डीएम ने अधिकारियों को दिया आदेश

डीएम ने यह भी कहा कि एनएच 119डी रामनगर कच्ची दरगाह के बीच फोरलेन के लिए अधिगृहीत 194.02 एकड़ जमीन में किसानों को खेती करने से पटना सिटी एसडीओ, फतुहा और दीदारगंज अंचल के सीओ और थानाध्यक्ष रोकेंगे. साइट क्लियरेस कराने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया.

क्या बोले मंत्री नितिन नवीन?

मालूम हो, पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही मंत्री नितिन नवीन ने कहा था, पथ निर्माण विभाग राज्य के विकास की रीढ़ है. अगले पांच सालों में एक्सप्रेसवे और रिंग रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जायेगा. मॉनिटरिंग प्रणाली को टेक्नोलॉजी के माध्यम से और भी सशक्त करने और पथ निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

मंत्री नितिन नवीन ने यह भी कहा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभाग अगले पांच सालों में ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने, पर्यटन स्थलों तक बेहतर मार्ग उपलब्ध कराने और औद्योगिक गलियारों को राज्य के अन्य हिस्सों से जोड़ने की अलग-अलग योजनाओं पर तेजी से काम करेगा. अगले पांच सालों में निर्माण गुणवत्ता की निगरानी के लिए डिजिटल सिस्टम अपनाने और सड़क सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Also Read: बिहार में 7वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, अब बन सकेंगे बस खलासी, पदभार संभालतें ही एक्शन में आए मंत्री श्रवण कुमार