अब नहीं करना होगा रेलवे गुमटी खुलने का इंतजार, जल्द चालू होगा पटना में बन रहा अंडरपास
Bihar News: पटना स्थित फुलवारीशरीफ गुमटी के पास बन रहा अंडरपास सितंबर में चालू कर दिया जाएगा. इसका करीब 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. इस अंडरपास के चालू होने के बाद रोजाना करीब 2 लाख से अधिक लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
Bihar News: पटना स्थित फुलवारीशरीफ गुमटी के पास बन रहा अंडरपास सितंबर में चालू कर दिया जाएगा. इसका करीब 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. इस अंडरपास के चालू होने के बाद रोजाना करीब 2 लाख से अधिक लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. जानकारी के अनुसार दक्षिण में अप्रोच रोड की ढलाई पूरी हो चुकी है. इसके बाउंड्री का निर्माण कार्य जारी है.
फोर और टू व्हीलर के लिए अलग-अलग लेन
बता दें कि इस अंडरपास में ऑटो, ई-रिक्शा और फोर व्हीलर के लिए दो लेन बने हैं. इसमें से एक लेन आने और दूसरी जाने के लिए है. इसी तरह टू व्हीलर के आने-जाने के लिए एक-एक लेन की व्यवस्था होगी. यह भी ध्यान रखा गया है कि अंडरपास में कभी जाम नहीं लगे, इसलिए इसमें चार लेन बनाई गई है.
महत्वपूर्ण रास्तों में शामिल
बता दें कि फुलवारी से जगदेव पथ और बेली रोड आने-जाने का यह प्रमुख रास्ता है. इस कड़ी में जेडी वीमेंस कॉलेज, पॉलीटेक्निक, कृषि विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट, डीटीओ कार्यालय, वेटनरी सहित बेली रोड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर आने-जाने के लिए इस रास्ते का उपयोग करना पड़ता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फाटक खुलने का करना होता है इंतजार
फाटक बंद होने के दौरान फुलवारी की तरफ से आने वाले लोगों को 10-15 मिनट तक ट्रेन पास होने का इंतजार करना पड़ता है. मेन लाइन होने की वजह से 24 घंटे में 250 से अधिक ट्रेनें यहां से गुजरती हैं. सुबह 8 से 11 बजे तक और दिन में 3 बजे से रात 8 बजे तक लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर 155 करोड़ से बनेगा पुल, 10 मिनट में तय होगा 4 घंटे का सफर
