Bihar News: जोरदार टक्कर में हवा में उछले दो वाहन, डिवाइडर फांदकर बेकाबू स्कॉर्पियो ने…  

Bihar News: पटना के बेली रोड फ्लाईओवर के ऊपर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है. इस दौरान दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

By Rani Thakur | August 16, 2025 8:38 AM

Bihar News: पटना के बेली रोड फ्लाईओवर के ऊपर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच जोरदार टक्कर हुई है. इस दौरान दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. दोनों गाड़ियां अलग-अलग लेन में जा रही थी. यह घटना शुक्रवार देर रात की है.

दूसरी लेन में जाकर कार को मारी टक्कर

इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर फांदकर गमला को तोड़ते हुए दूसरे लेन में घुस गई. दूसरी लेन में धुसते ही स्कॉर्पियो उस लेन से गुजर रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से टक्करा गई. इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

खबर लिखे जाने तक दोनों गाड़ियों में सवार लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना में दो लोगों को चोट लगी है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जब्त की गई गाड़ी

गांधी मैदान ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार चौहान के अनुसार घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. कंट्रोल रूम से इसकी सूचना मिली थी. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और घायलों और गाड़ी के ऑनर के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. किसी की तरफ से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायलों की खोजबीन जारी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले से किसी भी शहर जाना हुआ आसान, जल्द शुरू होगी नई व्यवस्था