Bihar News: पटना से बख्तियारपुर का सफर हुआ सस्ता, अब इतने देने होंगे टॉल टैक्स
Bihar News: इस बदलाव के बाद पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना अब और सस्ता हो गया है. लोगों को अब यात्रा करने में आसानी होगी. उन्हें सस्ते टॉल टैक्स का भुगतान करना होगा.
Bihar News: पटना. बिहार में एक अक्टूबर से पटना से बख्तियारपुर का सफर सत्ता हो गया है. इस सड़क पर लगनेवाले टॉल टैक्स को कम कर दिया गया है. साथ ही लोकल पास रखनेवालों को भी राहत दी गयी है. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर सफर करनेवालों को अब टॉल टैक्स के रूप में अब 5 से 25 रुपये तक की राहत दी गयी है. यह छूट सभी प्रकार के वाहनों को मिलेगी. यह कटौती थोक मूल्य सूचकांक के लिंकिंग फैक्टर में आई कमी के कारण की गई है. पूर्व में लिंकिंग फैक्टर 1.641 था, जो घटकर 1.561 हो गया है.
रात 12 बजे से नया दर लागू
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर स्थित दीदारगंज थाना के पास पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से बुधवार की रात 12 बजे के बाद से गुजरने वाले सभी तरह के वाहनों के टोल टैक्स में पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक की कटौती की गई है. अन्य श्रेणी की गाड़ियों के टॉल टैक्स में भी यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत दी गई है. व्यवसायिक हल्के वाहनों में 140 रुपये, मिनी बस के लिए मासिक पास में अब 205 रुपये, चार चक्का बस, ट्रक के मासिक पास में 415 रुपये, भारी निर्माण मशीन ढोने वाले 12 चक्का वाले वाहनों में 630 रुपये और 14 चक्का से अधिक वाले वाहनों के मासिक पास में 825 रुपये की बचत होगी.
टोल टैक्स में मुख्य कटौती
- व्यवसायिक हल्के वाहनों में बचत: 140 रुपये की कटौती.
- मिनी बस के मासिक पास में बचत: 205 रुपये की कटौती.
- चार चक्का बस और ट्रक के मासिक पास में बचत: 415 रुपये की कटौती.
- भारी निर्माण मशीन ढोने वाले 12 चक्का वाहनों में बचत: 630 रुपये की कटौती.
- 14 चक्का से अधिक वाले वाहनों के मासिक पास में बचत: 825 रुपये की कटौती.
टॉल टैक्स में छूट
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जारी सूचना के अनुसार लोकल पास रखनेवाले लोगों को भी टैक्स में छूट दी गयी है. लोकल पास रखनेवाले कार मालिकों को 10 रुपए की छूट दी गयी है. पहले उन्हें टॉल टैक्स के रूप में 350 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब यह राशि घटाकर 340 रुपये कर दी गई है. इसी तरह से गाड़ियों के श्रेणियां के अनुसार 5 रुपए से लेकर 25 तक कि कटौती की गई है. जारी पत्र के अनुसार कार, जीप, वैन जैसे छोटे वाहनों के लिए अब एक तरफ का टोल टैक्स 140 की जगह 130 रुपये देना होगा. इन वाहनों के मासिक पास के लिए टोल टैक्स में 140 रुपये की बचत होगी.
टोल टैक्स में कमी से कितनी बचत
- लोकल पास धारकों के लिए छूट: लोकल पास रखने वाले कार मालिकों को अब मासिक 340 रुपये देने होंगे, जो पहले 350 रुपये थे, इस प्रकार 10 रुपये की बचत होगी.
- छोटे वाहनों के लिए टोल टैक्स: कार, जीप, वैन जैसे छोटे वाहनों के लिए एक तरफ का टोल टैक्स अब 140 रुपये से घटकर 130 रुपये हो गया है.
- मासिक पास में बचत: छोटे वाहनों के मासिक पास के लिए टोल टैक्स में 140 रुपये की बचत होगी.
- विभिन्न श्रेणी के वाहनों में कटौती: विभिन्न श्रेणी के वाहनों में 5 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की कटौती की गई है.
