पीएमसीएच के नए भवन में शिफ्ट होगा यह विभाग, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के नए भवन में कई विभागों को शिफ्ट किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 सितंबर तक मेडिसिन इमरजेंसी, पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.
Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के नए भवन में कई विभागों को शिफ्ट किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 सितंबर तक मेडिसिन इमरजेंसी, पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा. इससे पहले इन विभागों को शिफ्ट करने का काम दो बार टल चुका है, लेकिन इस बार जानकारी मिली है कि तैयारी पूरी कर ली गई है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले चरण में धीरे-धीरे वार्डों को शिफ्ट किया जाएगा. सबसे पहले मेडिसिन इमरजेंसी, फिर पीडियाट्रिक और उसके बाद महिला एवं प्रसूति वार्ड को स्थानांतरित करने की तैयारी है. नए भवन के टावर-1 और 2 में 1050 बेड की सुविधा रहेगी. यहां गंभीर मरीजों के लिए 65 ऑटोमेटेड आईसीयू बेड, 44 पोस्ट आईसीयू बेड, 10 डीलक्स कमरे और 100 प्राइवेट रूम जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को लाने के लिए यहां हेलीपैड की भी व्यवस्था की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभी 10 विभागों का ओपीडी चल रहा
बता दें कि नए भवन में स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत 3 मई से ही हो गई थी, लेकिन अभी एक ही फ्लोर पर काम चल रहा है. दोनों टावरों में अभी 10 विभागों के ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, जिनमें मेडिसिन, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हृदय रोग और नाक-कान-गला विभाग शामिल है. जानकारी मिली है कि दोनों टावर पूरी तरह से सौंपे जाने के बाद अन्य विभागों के ओपीडी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल लैब और स्पेशियलिटी यूनिट को भी यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 118 करोड़ से बनेगा नया रोड ओवर ब्रिज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
