Bihar News: पटना का ये इलाका बना कचरा घर! बदबू से लोगों का हाल बेहाल, गुस्से में दी भयंकर चेतावनी
Bihar News: पटना के बिहटा में रोड किनारे कचरा फैलने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. डुमरी रोड किनारे कचरा फेंके जाने के कारण बदबू से लोगों का हाल बेहाल हो रहा. लोगों ने इसे लेकर नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही चेतावनी भी दी है.
Bihar News: (मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा) पटना के बिहटा में नगर परिषद की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. इस बार डुमरी रोड किनारे कचरा फेंके जाने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. सड़क किनारे फैली गंदगी और बदबू के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिषद बिना स्थायी व्यवस्था के अस्थायी स्थानों पर कचरा डालकर समस्या को और गंभीर बना रहा है.
लोगों ने दी चेतावनी
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि डुमरी रोड पर कचरा फेंकना बंद नहीं हुआ तो इसकी शिकायत अवर सचिव से करेंगे. सोशल मीडिया पर भी नगर परिषद की जमकर आलोचना हो रही है. दरअसल, हाल ही में ठाकुर प्रसाद उच्च विद्यालय के पास कचरा फेंके जाने से विवाद खड़ा हुआ था. उस मामले में विभागीय सचिव ने नगर परिषद से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था. दबाव बढ़ने पर रातों-रात वहां से कचरा हटाकर सफाई अभियान चलाया गया.
नगर परिषद पर लगाया आरोप
अब आरोप है कि परिषद ने डुमरी रोड को नया डंपिंग जोन बना लिया है. इसी बीच नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने भी साफ निर्देश जारी किया था कि संवेदनशील स्थलों के पास कचरा डालना जनहित के विपरीत है. इस संबंध में बिहटा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बिपिन कुमार ने सफाई दी कि पिछले चार साल से अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने के लिए लेटर भेजा जा रहा है, लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं हो सकी है.
5 एकड़ जमीन की जरूरत
कार्यपालक पदाधिकारी ने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर कम से कम 5 एकड़ जमीन की जरूरत है, जबकि फिलहाल करीब 3000 क्विंटल कचरा हर रोज उत्पन्न हो रहा है जिसका डिस्पोजल बाधित है. ऐसे में देखना होगा कि लोगों द्वारा चेतावनी देने के बाद आखिर कचरे की साफ-सफाई को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं.
Also Read: Bihar News: बिहार में आसमान से काल बनकर गिरी बिजली, 3 महिलाओं की मौत, 5 झुलसी
