Bihar News: अनंत सिंह के “मोकामा” में घुड़सवार बने तेजस्वी यादव, छोटे सरकार को दिया बड़ा संदेश

Bihar News: विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेजस्वी यादव अभी अपने पूरे रंग में नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने और उनमें जोश भरने के लिए कभी नाचते नजर आ रहे हैं, तो कभी घुड़सवारी करते.

By Ashish Jha | September 18, 2025 8:25 AM

Bihar News: पटना. बिहार की राजनीति में छोटे सरकार का इलाका कहे जानेवाले मोकामा में राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव घुड़सवारी करते दिखे. इलाके में छोटे सरकार कहे जानेवाले अनंत सिंह अपनी घुड़सवारी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में उन्हीं के इलाके में घुसकर तेजस्वी यादव की घुड़सवारी करने के राजनीतिक कारण हैं. इस समय तेजस्वी यादव अपनी “बिहार अधिकार यात्रा” पर हैं. इस यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी यादव अनंत सिंह के गढ़ मोकामा पहुंचे. वहां लोगों की मांग पर तेजस्वी यादव घोड़ा दौड़ते नजर आए.

कार्यकर्ताओं ने की थी घुड़सवारी डिमांड

अपनी यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव को मोकामा में जब कार्यकर्ताओं ने घुड़सवारी करने का आग्रह किया तो तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं को मना नहीं कर पाए. उनका मन रखने के लिए घोड़े पर सवार हो गए. इससे पहले हम तेजस्वी यादव की वह तस्वीर देख चुके हैं, जिसमें वह अपने भांजे के साथ पटना के जेपी सेतु पर रील बनाते और ठुमके लगाते नजर आए थे. उनके इस वीडियो की काफी चर्चा हुई थी. इसके बाद तेजस्वी यादव कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहे. अब घुड़सवारी के इस वीडियो के आने के बाद तेजस्वी फिर से चर्चा में है.

फिर सुर्खियों में तेजस्वी यादव

चुनावी मौसम में किसी राजनेता का राजनीति में कोई भी एक्शन ऐसे ही नहीं होता है. उसके बड़े मायने होते हैं. तेजस्वी यादव मोकामा में घुड़सवारी करते नजर आए हैं. मोकामा अनंत सिंह का “गढ़” रहा है. यहां से अनंत सिंह चुनाव लड़ते हैं और वह घुड़सवारी के अपने इसी शौक के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के इलाके में घुड़सवारी कर विरोधियों के साथ-साथ अनंत सिंह को भी चुनौती दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस घुड़सवारी का पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह क्या जवाब देते हैं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन