Bihar News: वीटीआर में बाघों की लड़ाई रोकेंगे स्पेशल जवान, महाराष्ट्र-MP में होगी ट्रेनिंग

Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा और शिकारी गतिविधियों को रोकने के लिए स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का गठन होगा. तीन प्लाटून में 90 जवान तैनात होंगे और उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 31, 2025 2:42 PM

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट (वीटीआर) में बाघों की बढ़ती संख्या और उनके बीच हो रही आपसी लड़ाई को देखते हुए अब स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स (एसटीपीएफ) का गठन किया जाएगा. वीटीआर प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है, और जल्द ही फोर्स की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. यह कदम न केवल बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि वन क्षेत्र में सक्रिय शिकारी गिरोहों की गतिविधियों पर भी प्रभावी रोक लगाएगा.

आपसी वर्चस्व के कारण बढ़ रही हैं बाघों की मौतें

बीते एक महीने में वीटीआर के हरनाटाड़ और भिखनाठोरी क्षेत्रों में एक बाघ और एक बाघिन की मौत आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हो चुकी है. यह स्थिति वन्यजीव प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है. वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक पीके गुप्ता ने वाल्मीकि नगर दौरे के दौरान इन घटनाओं पर चिंता जताई और एसटीपीएफ के गठन को आवश्यक बताया.

3 प्लाटून में 90 जवान होंगे शामिल

वीटीआर के निदेशक सह संरक्षक नेशामनी के अनुसार, एसटीपीएफ के तहत तीन प्लाटून गठित किए जाएंगे. प्रत्येक प्लाटून में 30 विशेष रूप से प्रशिक्षित जवान होंगे, जो बाघों, शावकों और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. इन जवानों को जिला पुलिस के सहयोग से तैनात किया जाएगा. प्लाटून के संचालन की जिम्मेदारी प्रति प्लाटून 6 फॉरेस्टरों को दी जाएगी, यानी कुल 18 फॉरेस्टर इसकी निगरानी करेंगे.

महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में होगी ट्रेनिंग

एसटीपीएफ के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र भेजा जाएगा, जहां पहले से ही इस तरह की फोर्स प्रभावी ढंग से काम कर रही है. जवानों को बाघों के रहवास (हैबिटेट) की सुरक्षा, पोचर्स की पहचान और नियंत्रण, तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) करेगी.

ALSO READ: Bihta Airport: स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर हो बिहटा एयरपोर्ट, CPI सांसद ने सरकार से कर दी बड़ी मांग