Bihar News: सोनपुर हरिहरक्षेत्र कॉरिडोर समय से होगा तैयार, पर्यटन के क्षेत्र में टॉप 5 राज्यों में आयेगा बिहार
Bihar News: बिहार के नये पर्यटन मंत्री ने कहा है कि बिहार की पर्यटन नीति न केवल एक बेहतर नीति है, बल्कि इसमें पर्यटन प्रक्षेत्र में निवेश करने पर आकर्षक सब्सिडी के भी प्रावधान किए गए हैं. राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा, सहयोग एवं यात्रा परिभ्रमण आनंदमय हो, इस दिशा में पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत रहेगा.
मुख्य बातें
Bihar News: पटना. बिहार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि यह आम धारणा है कि बिहार में पर्यटक कम आते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम पर्यटकों की संख्या के मामले में देश में टॉप 10 राज्यों में आते हैं, इसे आगामी पांच वर्षों में टॉप-5 में आने का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय मंत्री का पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 में जहां 6.60 करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक बिहार पहुंचे थे, वहीं इस वर्ष सितंबर तक 5.10 करोड़ से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक बिहार का भ्रमण कर चुके हैं.
सीतामढ़ी को सर्वोच्च प्राथमिकता
पर्यटन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति यात्रा के मध्य पर्यटन विभाग से जुड़ी बहुत सारी योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिसपर कार्य चल रहा है, उन सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने की जिम्मेवारी रहेगी. मंत्री ने कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर, सोनपुर हरिहरक्षेत्र कॉरिडोर, गयाजी में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर, बोधगया मेडिटेशन सेंटर ये सारी परियोजनाएं समय से पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि विशेषकर माता सीता की जन्मस्थली में स्वीकृत मंदिर परिसर को समय से पूर्ण करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही राजधानी पटना, राजगीर, नालंदा तथा वैशाली में फाइव स्टार होटलों का निर्माण कराना विभाग का उद्देश्य है. विभिन्न नयनाभिराम पर्यटन स्थलों पर रोप-वे का निर्माण कार्य जारी है, जिसे यथाशीघ्र पूरा करने पर विभाग का जोर रहेगा.
इन धार्मिक सर्किटों का होगा विकास
इससे पूर्व मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में अरुण शंकर प्रसाद ने पर्यटन मंत्री पद का पदभार ग्रहण किया. मंत्री का स्वागत पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार पर्यटन विकास निगम नंदकिशोर, पर्यटन निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा सहित अन्य वरीय विभागीय पदधिकारियों ने किया. कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करने के उपरांत मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासतों तथा सभी धर्मों के पवित्र स्थलों के केंद्र के रूप में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां के विभिन्न पर्यटन सर्किट यथा, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट सहित इको सर्किट आदि देश में विशिष्ट स्थान रखते हैं.
खत्म होंगी पर्यटकों की शिकायत और परेशानी
पर्यटकों को परिभ्रमण में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न न हो, उनकी संख्या लगातार बढ़े, इस हेतु सरकार प्रयत्नशील रहेगी. हम सब स्वयं भी जब एक पर्यटक के रूप में कहीं जाते हैं तो मुझे क्या सुविधाएं चाहिए? क्या समस्याएं होती है? क्या मूलभूत आवश्यकताएं होती है, इसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग को बेहतर बनाने का काम करेंगे. पर्यटन विभाग लगातार इस दिशा में कार्यशील भी है. उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए हर्ष की बात है कि आज राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटक रूक कर सुखद अनुभूति महसूस कर रहे हैं. पर्यटन संपदाओं से समृद्ध इस प्रदेश में पर्यटन उद्योग की असीम संभावनाएं है. पर्यटन को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों की बुनियादी सुख-सुविधाओं का समुचित प्रबंधन करने का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
