Bihar News: सीतामढ़ी DM रिची पांडे का अनोखा मिशन,खुद उठाई झाड़ू,शुरू किया बड़ा अभियान

Bihar News: जब जिले का डीएम खुद हाथ में झाड़ू उठाकर नदी किनारे सफाई में लग जाए. तो संदेश साफ है- सफाई सिर्फ सरकार की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है.

By Pratyush Prashant | December 9, 2025 1:50 PM

Bihar News: सीतामढ़ी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब डीएम रिची पांडे लखनदेई नदी के किनारे सफाई करते दिखे. यह सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि आम लोगों को स्वच्छता और प्रकृति संरक्षण का पक्का संदेश देने की पहल थी.

जिले में 11 दिसंबर को स्थापना दिवस है और इसके पहले प्रशासन लगातार जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इन्हीं गतिविधियों की कड़ी में डीएम खुद साफ-सफाई का नेतृत्व करते दिखे.

नदियां और तालाब हमारी प्रकृति की धरोहर हैं

सफाई अभियान के दौरान डीएम रिची पांडे ने साफ कहा कि नदी, तालाब और पोखर सिर्फ जल स्रोत नहीं, बल्कि समाज, संस्कृति और धार्मिक जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. उन्होंने कहा—“इन प्राकृतिक धरोहरों को साफ और सुरक्षित रखना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. यह हमारी जीवनशैली से सीधा जुड़ा है.”

लखनदेई नदी के आसपास चलाया गया यह अभियान सिर्फ प्रशासनिक गतिविधि नहीं था. डीएम की मौजूदगी ने इसे एक जन आंदोलन जैसा रूप दिया. लोगों ने देखा कि शीर्ष अधिकारी भी जमीन पर उतरकर वही काम कर रहे हैं, जिसे करने के लिए वे आम जनता को प्रेरित करते हैं और यही दृश्य लोगों में बदलाव का बीज बोता है.

स्थापना दिवस से पहले बड़ा संदेश

11 दिसंबर को सीतामढ़ी जिले का स्थापना दिवस है. इसे लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पर्यावरण-संरक्षण, स्वच्छता और जन-सहभागिता प्रमुख हैं. इस कड़ी में नदी किनारे सफाई अभियान ने स्थापना दिवस से पहले एक सकारात्मक और प्रेरक माहौल तैयार किया है.

DM रिची पांडे, डीएम सीतामढ़ी ने कहा—
नदी-तालाब हमारी विरासत हैं. इन्हें साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. अगर प्रकृति स्वस्थ रहेगी, तभी समाज भी स्वस्थ रह सकेगा.

Also Read: Bihar News: पटना को मिलेगी क्वालिटी बिजली! 5 नए ग्रिड उपकेंद्र बनाने की तैयारी- इन इलाके में होगा सीधा फायदा