Bihar News : संजय यादव पर सवाल उठाने के बाद रोहिणी बैकफुट पर, क्या इन्हें भी पड़ी लालू यादव की डांट!

Bihar News : संजय यादव को लेकर लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है. तेज प्रताप के बाद गुरुवार को जब रोहिणी आचार्य का संजय यादव के खिलाफ सोशल पोस्ट आया, तो पूरे दिन राजद खेमे में बैचेनी दिखी. मामले को बढ़ता देख लालू यादव ने खुद रोहिणी से बात की और शाम आते-आते रोहिणी बैकफुट पर आ गईं.

By Ashish Jha | September 19, 2025 3:13 PM

Bihar News : पटना. रिश्तों में दरार आयी, बेटे ना रहे बेटे, भाई ने रहे भाई…, ऐसा ही कुछ आजकल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा है. बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. संजय यादव की भूमिका को लेकर पहले तेजप्रताप सवाल उठा चुके हैं. मीसा भारती भी संजय यादव की भूमिका को लेकर बोलती रही है. अब गुरुवार को रोहिणी आचार्य ने सोशल साइट पर तेजस्वी की सीट पर बैठे संजय यादव की तस्वीर शेयर की. मामले को बढ़ता देख लालू यादव ने खुद रोहिणी से बात की और शाम आते-आते रोहिणी बैकफुट पर आ गईं. कहा जाता है कि लालू यादव से बात होने के बाद रोहिणी ने कुछ पंक्तियां लिखते हुए दो फोटो शेयर किये.

क्या लिखा रोहिणी आचार्य ने

रोहिणी आचार्य ने जब संजय यादव के खिलाफ इस प्रकार मोर्चा खोला तो राजद में बैचेनी बढ़ गयी. स्थिति यह हो गई कि राजद को तेजस्वी यादव की तस्वीर शेयर करनी पड़ी. वैसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हस्तक्षेप के बाद रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी की सीट पर बैठे राजद के दो दलित नेताओं की भी तस्वीर शेयर की और सोशल मीडिया पर लिखा, “वंचितों व समाज के आखिरी पायदान पर खड़े वर्ग-समूह को आगे लाना ही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू यादव के सामजिक-आर्थिक न्याय के अभियान का मूल मकसद रहा है, इन तस्वीरों में समाज के इन्हीं तबके से आने वालों को आगे बैठे देखना सुखद अनुभूति है.”

सोशल साइट पर ट्रोल हुई रोहिणी

सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य ने जब संजय यादव की तस्वीर शेयर की तो बड़ी संख्या में उन्हें ट्रोल पोस्ट को शेयर किया, तो कई लोगों ने रोहिणी आचार्या को और संजय यादव दोनों के पक्ष विपक्ष में जमकर लिखा. इस दौरान एक शख्स ने लिखा, “दीदी ये शेयर पोस्टबिल्कुल सराहनीय नहीं है. आप ऐसा कैसे बोल सकती हैं.” आगे एक शख्स ने लिखा है, “क्या मैडम जी इसी तरह पार्टी चलाइयेगा? इसी सोच के कारण आज 20 साल से सत्ता से दूर है. इस सामंती सोच से हटना पड़ेगा, तभी सात मिलेगी.” आगे एक शख्स ने लिखा है, “अब सांसद बन चुकी है सिंगापुर दीदी.”

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन