Bihar News: पटना के दानापुर में झील बनीं सड़कें और गलियां, पिछले 25 दिनों से परेशानी झेल रहे लोग

Bihar News: पटना के दानापुर में सड़कें और गलियां झील में तब्दील हो गई है. जिससे यहां के लोग पिछले करीब 25 दिनों से परेशानी झेल रहे हैं. जल जमाव की समस्या के कारण लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है. हालांकि, इस परेशानी का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया.

By Preeti Dayal | August 31, 2025 11:39 AM

Bihar News: दानापुर में पिछले 25 दिनों से लोग जल जमाव के बीच जीवन बसर कर रहे हैं. जल जमाव से सड़कें और गलियां झील बनी हैं. जल जमाव में फंसे लोग सिर्फ रोजमर्रा के जरूरत की सामान खरीदने के लिए ही घर से निकल पा रहे हैं. इसके साथ ही नेहरू पथ के आईएएस कॉलोनी मोड़, प्रियदर्शी नगर, जजेज कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी, अर्पणा बैक कॉलोनी, उजी नगर, लेखा नगर के साथ अन्य कॉलोनियों की सड़कों पर जल जमाव है.

नाले की नहीं हुई साफ-सफाई

लोगों ने बताया कि आज तक हाथी खाना मोड़ से नया टोला पुल तक नाले की साफ-सफाई नहीं कराई गई. 40 फीट के नाला को अधिकतर जगहों पर 5 से 10 फीट का नाला बना दिया गया है. जिससे बारिश का पानी सही तरीके से नहीं निकलने के कारण कॉलोनियों और सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी है. साथ ही बड़े-बड़े अपार्टमेंटों से जल निकासी के लिए नाले नहीं बनाया गया है.

एसडीओ बोलीं- बनाया जा रहा प्लान

एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि जल्द ही नगर के जल जमाव की समस्याओं से लोगों को निदान करने के लिए प्लान बनाया जाएगा. परिषद के ईओ पंकज कुमार ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सुलिस गेट बंद होने के कारण जल जमाव हो गया है. उन्होंने बताया कि बुडको द्वारा बड़ा नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने और मेट्रो परियोजना के कारण नगर में जल जमाव की समस्या बनी है. उन्होंने बताया कि एक सौ पंपिंग सेट, मोटर पंप और सुपर शकर मशीन से भी जल निकासी की जा रही है.

गंगा का पानी सड़कों पर

दूसरी तरफ गंगा के जलस्तर में दोबारा बढ़ोतरी से महावीर और भद्र घाट पर पानी सड़कों पर बह रहा है. इससे वाहन चालकों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है. इस कारण कंगन घाट से पूरब में स्थित किला घाट, पत्थर घाट, पीरदमिड्या घाट, बुंदेल टोली घाट तक सड़क पर पानी जमा है.

गंगा किनारे बढ़ी निगरानी

भद्र घाट मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार और शशि शर्मा ने बताया कि गंगा स्नान करने वालों और पूजा पाठ करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. कंगन घाट और खाजेकला घाट पर सीढ़ी डूब गई है. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है कि वो गंगा में निगरानी रखें.

Also Read: Bihar Flood: भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब, इन जगहों पर बढ़ रही परेशानी