Bihar News: साढ़े चार लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है रद्द, परिवहन विभाग के निर्णय से हड़कंप
Bihar News: बिहार के वाहन मालिकों से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, परिवहन विभाग फुल एक्शन में है और इसी के साथ ऐसे वाहन मालिकों पर शिकंजा सकना शुरू कर दिया है, जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है.
Bihar News: बिहारवासियों के लिए बड़ी खबर आ गई है. परिवहन विभाग की ओर से एक बड़ा निर्णय लिया गया है, जिसके बाद वाहन मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. खबर है कि, बिहार में लगभग साढ़े चार लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है. बताया जा रहा है, ऐसे वाहनों के मालिक जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है, उन पर खतरा मंडराने लगा है.
सबसे ज्यादा टैक्स डिफॉल्टर राजधानी पटना में
बता दें कि, विभाग ने इन गाड़ी मालिकों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है. इसी के साथ सबसे ज्यादा टैक्स डिफॉल्टर राजधानी पटना में हैं. इधर, विभागीय अधिकारियों की माने तो, बिहार में 4 लाख 51 हजार गाड़ी मालिकों पर टैक्स बकाया है. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 1 लाख 25 हजार से अधिक गाड़ी मालिक हैं. तो वहीं, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, जहां 69 हजार गाड़ी मालिकों पर टैक्स बकाया है.
इन जिलों के वाहन मालिकों पर मंडराया खतरा
इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो,भागलपुर में 22 हजार 143, भोजपुर में 10 हजार 857, सारण में 13 हजार 735, बेगूसराय में 20 हजार 950, रोहतास में 12 हजार 55, वैशाली में 10 हजार 201, गया में 12 हजार 722, पूर्णिया में 33 हजार 740 गाड़ी मालिकों पर टैक्स बकाया है. इसके अलावा अन्य जिलों में 10 हजार से भी वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने टैक्स नहीं चुकाया. जानकारी के मुताबिक, टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों में ज्यादातर व्यावसायिक वाहन के संचालक हैं.
Also Read: Bihar election 2025: लालू यादव के पुराने दोस्त ने कसा तंज, कहा- ख्याली पुलाव बनाने का अधिकार सबको है
