Bihar News: पटना में अगस्त तक शुरू होगी पीएनजी सप्लाई, बिहटा से नौबतपुर तक बिछ रहा पाइप लाइन
Bihar News: इस परियोजना के पूरा होने से नौबतपुर और बिहटा के लोग सिलिंडर की परेशानी से मुक्त होंगे और सुरक्षित और किफायती ईंधन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
मुख्य बातें
Bihar News: पटना. सुबोध कुमार नंदन. राजधानी से सटे नौबतपुर और बिहटा इलाके में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी ) की सप्लाइ का काम शुरू हो गया है. अगले साल अगस्त माह से करीब 50 हजार घरों में रसोई तक सीधे पीएनजी गैस की पहुंच जायेगी. इसके लिए गैस पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. इस परियोजना के पूरा होने से नौबतपुर और बिहटा के लोग सिलिंडर की परेशानी से मुक्त होंगे और सुरक्षित और किफायती ईंधन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इंडस्ट्रीज एरिया में गैस पहुंचने से औद्योगिक विकास को नयी गति मिलेगी. इस एरिया में कई बड़ी यूनिट लगी है. साथ ही कई केंद्रीय कार्यालय और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के हाॅस्पिटल में भी पीएनजी की सप्लाइ जल्द शुरू हो जायेगी.
25 हजार घरों को जोड़ा जायेगा
गेल इंडिया के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से नौबतपुर-बिहटा के आवासीय इलाकों, बाजार और प्रमुख कॉलोनियों में नेटवर्क तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में 25 हजार कनेक्शन और दूसरे चरण में अगले 25 हजार घरों को जोड़ा जायेगा. इसी के साथ क्षेत्र में सीएनजी स्टेशन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. इससे गाड़ियों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध होगी और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी. स्थानीय परिवहन व्यवसायियों और ऑटो-रिक्शा चालकों को इससे विशेष लाभ मिलेगा. सिन्हा ने बताया कि आने वाले समय में बिहटा के औद्योगिक क्षेत्र तक भी पाइपलाइन बिछा कर उद्योगों को निरंतर और सुलभ गैस आपूर्ति उपलब्ध करासी जायेगी. इससे यहां निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को तेजी मिलेगी.
ऑनलाइन होगा सीएनजी स्टेशन
महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि अगस्त तक नौबतपुर और बिहटा के अधिकतम घरों तक पीएनजी की आपूर्ति शुरू कर दी जाये. इससे न केवल रसोई गैस की उपलब्धता आसान होगी, बल्कि पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी. फिलहाल बिहटा इलाके में तीन ऑफ लाइन सीएनजी स्टेशन हैं, जिनके माध्यम से फिलहाल चार-पांच हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ हो रही है. जब सीएनजी स्टेशन ऑनलाइन हो जायेगा, तो आठ से 10 हजार किलो सीएनजी की सप्लाइ हो जायेगी. सीएनजी स्टेशन ऑनलाइन होने से क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
