Bihar News: जेपी गंगा पथ के किनारे बनेगा पटना का नया बांकीपुर बस स्टैंड, पांच एकड़ जमीन खोज रही सरकार
Bihar News: दीघा इलाके में जेपी गंगा पथ के आसपास पांच एकड़ जमीन चिह्नित करने पर मंथन चल रहा है.गंगा नदी के शहर से दूर जाने के कारण जेपी गंगा पथ के उत्तर व दक्षिण साइड में काफी जमीन खाली है.
Table of Contents
Bihar News: पटना. प्रमोद झा. गांधी मैदान स्थित परिवहन निगम की बांकीपुर बस स्टैंड को गांधी मैदान से दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. इसके लिए जमीन की तलाश हो रही है.ताकि नयी जगह पर बस स्टैंड का निर्माण कर वहां से बसों का संचालन होगा. बस स्टैंड के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है.नयी जगह पर बस स्टैंड निर्माण के बाद ही गांधी मैदान से बांकीपुर बस स्टैंड हटेगा. जानकारों के अनुसार दीघा इलाके में जेपी गंगा पथ के आसपास पांच एकड़ जमीन चिह्नित करने पर मंथन चल रहा है.गंगा नदी के शहर से दूर जाने के कारण जेपी गंगा पथ के उत्तर व दक्षिण साइड में काफी जमीन खाली है. इस इलाके में पर्याप्त जगह होने से बसों के संचालन में सुविधा होगी.
परिवहन निगम ने पांच एकड़ जमीन मांगी
गांधी मैदान स्थित बस स्टैंड को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की जिला प्रशासन से मांग की है. इस संबंध में निगम की ओर से जिला प्रशासन को पत्र दिया गया.सूत्र ने बताया कि बांकीपुर बस स्टैंड की 3.24 एकड़ जमीन पर्यटन निगम को ट्रांसफर की गयी है.जमीन के ट्रांसफर होने से गांधी मैदान से बांकीपुर बस स्टैंड का हटना तय है. ऐसे में पहले बैरिया साइड में बस स्टैंड का निर्माण का विचार था. इसके लिए इस इलाके में भी जमीन की खोज हो रही है. बैरिया में बस स्टैंड के निर्माण को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि वहां अंतरराज्यीय बस टर्मिनल है जहां से निजी बसों का संचालन हो रहा है.
बस स्टैंड से इन बसों का होता परिचालन
बांकीपुर बस स्टैंड से नगर बस सेवा के अलावा लंबी दूरी की बसों का परिचालन हो रहा है. शहर में बस स्टैंड होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है. नगर बस सेवा में 130 सीएनजी व इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. 50 लंबी दूरी की बसों के अलावा पीपीपी मोड में 100 बसों का परिचालन रोजाना होता है.परिवहन निगम की ओर से जिला प्रशासन को भेजे पत्र में कहा गया है कि परिवहन परिसर फुलवारीशरीफ बस पड़ाव से निगम व पीपीपी मोड में चलनेवाली बसों का परिचालन होने पर भी यात्रियों का समुचित आवागमन नहीं हो रहा है. बांकीपुर बस स्टैंड हटने के बाद निगम बसों के परिचालन व यात्रियों के आवागमन में कठिनाई होगी. निगम बसों का परिचालन नहीं होने से निगम के राजस्व की क्षति होगी.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
