Bihar News: पटना-डोभी फोरलेन का काम 99 फीसदी पूरा, अब राजधानी से जहानाबाद और गया जाना हुआ आसान

Bihar News: पटना-गया-डोभी फोरलेन के निर्माण से राजधानी से जहानाबाद और गया जाना बेहद आसान और सुगम हो जाएगा. पटना-गया के बीच यात्रा का समय केवल डेढ़ घंटे रह जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | March 12, 2025 6:45 AM

Bihar News: पटना. बिहार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल पटना-गया-डोभी फोरलेन परियोजना के 99 फीसदी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही इसे आम जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. एनएच-22 अंतर्गत पटना-गया-डोभी खंड का निर्माण पटना के नाथूपूर से जहानाबाद जिला होते हुए गया के डोभी के बीच किया जा रहा है. बिहार के तीन जिलों से गुजरने वाले पटना-गया-डोभी फोरलेन परियोजना के निर्माण के लिए कुल रुपये 1910.83 करोड़ की मंजूरी दी गई थी.

राजधानी पटना से जहानाबाद और गया जाना बेहद आसान

पटना-गया-डोभी फोरलेन के निर्माण से राजधानी से जहानाबाद और गया जाना बेहद आसान और सुगम हो जाएगा. पटना-गया के बीच यात्रा का समय केवल डेढ़ घंटे रह जाएगा. इसके साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड से भी कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार होगा. परियोजना के शुरू होने के बाद क्षेत्र में पर्यटन को भी को नयी गति मिलेगी. वर्तमान में परियोजना अंतर्गत 127.217 किमी में से कुल 126.80 किमी लंबाई का काम पूरा हो चुका है. यह कुल परियोजना लंबाई का 99.67% है.

आरओबी पर दो लेन का निर्माण कार्य पूरा

वर्तमान में केवल तीन आरओबी पर दो लेन का काम बचा हुआ है. उक्त तीनों आरओबी पर दो लेन का निर्माण कार्य पूरा होते ही यातायात शुरू हो जायेगा. पटना-गया-डोभी परियोजना का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में हो रहा है. पहले पैकेज में 39 किमी लंबाई में काम पूरा हो चुका है. दूसरे पैकेज में 39वें किमी से 83वें किमी लंबाई में काम हो रहा है. वहीं तीसरे पैकेज में 83वें किमी से लेकर 127वें किमी तक का काम किया जा रहा है. परियोजना के अंतर्गत कुल पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास का निर्माण भी किया गया है.

Also Read: Patna News: जीपीओ और डाकबंगला चौराहे से ऑटो नहीं जायेंगे पटना जंक्शन, नये ट्रैफिक रूट लागू