Bihar News: बिहार में नयी सरकार बनते ही ऑपरेशन बुलडोजर शुरू, कई शहरों में मची अफरा-तफरी

Bihar News: बिहार के तमाम जिलों में सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने को लेकर सख्त चेतावनी दी गयी. अतिक्रमणकारियों को बताया गया कि यदि वे दोबार सड़क का अतिक्रमण करते पाये गये, तो अगली बार और अधिक जुर्माना वसूले जायेंगे. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मची रही.

By Ashish Jha | November 24, 2025 7:09 AM

Bihar News: पटना. नयी सरकार बनते ही अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन में है. ऑपरेशन बुलडोजर के तहत समस्तीपुर समेत बिहार के करीब दर्जन भर शहरों में अवैध कब्जा हटाने का काम चल रहा है. सीतामढ़ी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, लखीसराय और बिहारशरीफ जैसे शहरों में बुलडोजर सड़कों पर आ चुका है. बड़ी संख्या में कच्चे और पक्के कब्जे को मुक्त कराया जा रहा है. इस दौरान लोगों के साथ कई जगहों पर प्रशासन की झड़प होने की भी सूचना है.

समस्तीपुर से हुई ऑपरेशन की शुरुआत

सरकार बनने के चंद घंटे बाद ही इस ऑपरेशन की शुरुआत समस्तीपुर से हुई. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम चौक के पास अतिक्रमण को खाली कराया गया. इस ऑपरेशन में रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से पुलिस कर्मियों की बकझक हुई. यहां लोगों ने प्रशासन से विकल्प खोजने के लिए कुछ समय मांगा. प्रशासन ने 10 दिनों की मोहलत दी है.

लखीसराय में चला बुलडोजर

लखीसराय शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का अभियान रविवार को भी जारी है. इस दौरान प्रशासन की ओर से बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. कई जगहों पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण को हटाया गया, तो कही करकट को भी हटाया गया. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गयी थी. एडीएम नीरज कुमार व एसडीएम प्रभाकर कुमार ने मोर्चा संभाला और नपकर्मियों व पुलिस कर्मियों के साथ इस अभियान को आगे बढ़ाया.

लगभग तीन घंटे तक जारी रहा ऑपरेशन

प्रशासनिक टीम सुबह से ही बुलडोजर व तकनीकी कर्मचारियों के साथ शहीद द्वार से अभियान की शुरुआत की, जो पचना रोड तक लगभग तीन घंटे तक जारी रहा. अभियान के दौरान दुकानों के सामने अवैध रूप से बढ़ाये गये टीन शेड, अतिक्रमित निर्माण तथा सड़क पर किये गये अवरोधों को हटाया गया. प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर पुनः बुलडोजर चलाकर संरचनाएं हटाई जायेंगी तथा अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जायेगा.

सीतामढ़ी में गौशाला चौक से पुनौरा धाम तक सड़क साफ

सीतामढ़ी नगर निगम एवं यातायात विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी गौतम कुमार, टाउन प्लानर राहुल कुमार एवं यातायात थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार समेत टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद के अलावा एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व 20 मजदूर शामिल हुए. दूसरे दिन गौशाला चौक से अभियान की शुरुआत की गयी.

वसूले गये 9 हजार रुपये से अधिक जुर्माने

इस दौरान गौशाला चौक से पुनौरा धाम मंदिर द्वार तक सड़क पर किये गये अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटा दिया गया. दूसरे दिन भी कई अतिक्रमणकारियों के लाखों के सामान जब्त किये गये. कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी और उनसे करीब 9500 रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूले गये.

दानापुर में अतिक्रमण पर चला नप प्रशासन का बुलडोजर

दानापुर में दूसरे दिन भी नप प्रशासन ने हाथी खाना मोड़ से सगुना मोड़ तक अतिक्रमण हटाया. घंटों चले अभियान में बुलडोजर से झोंपड़ियों व गुमटी को ध्वस्त किया गया है. अतिक्रमणकारियों से 4800 रुपये जुर्माना वसूला गया है. अभियान नप के प्रशिक्षु आइएएस विग्नेश टीए व नप इओ (व्यवस्था) रवि कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.

भागलपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध 13,500 रुपये जुर्माना

भागलपुर नगर निगम ने शनिवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की और अतिक्रमणकारियों से 13,500 रुपये जुर्माना राशि भी वसूल किया है. अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि निगम कार्यालय से तिलकामांझी, जीरोमाइल, सैंडिस कंपाउंड के सामने से घंटाघर, स्टेशन चौक, एमपी द्विवेदी रोड, नयाबाजार से आदमपुर तक सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम किया गया. इस दौरान दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की भी चेतावनी दी गयी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा