त्योहारी सीजन में हवाई सफर होगा आसान, पटना से 14 शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू, देखें डिटेल्स
Bihar News: दीपावली और छठ पर्व के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से नई उड़ानों की घोषणा की है. इस कड़ी में पटना से 14 शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं.
Bihar News: दीपावली और छठ पर्व के दौरान घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से नई उड़ानों की घोषणा की है. इस कड़ी में पटना से 14 शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं.
स्पाइसजेट की सात जोड़ी नई उड़ानों का एलान
इस कड़ी में स्पाइसजेट ने सात जोड़ी नई उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है. इसमें मुंबई के लिए दो जोड़ी, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और गुवाहाटी के लिए एक-एक जोड़ी शामिल है.
दिल्ली-पटना-दिल्ली की उड़ान 10 अक्टूबर (आज) से, जबकि अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद और हैदराबाद-पटना-हैदराबाद की उड़ानें 11 अक्टूबर से शुरू की जाएंगी. नई उड़ानों के साथ पटना एयरपोर्ट से अब कुल 45 जोड़ी विमानों का संचालन होगा. यानी इस एयरपोर्ट पर रोजाना 47 लैंडिंग और 47 टेक ऑफ होंगे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान
इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 18 से 26 अक्टूबर तक दिल्ली और बेंगलुरु से पटना के लिए अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है. दिल्ली से उड़ान संख्या आइएक्स -1053 सुबह 9:30 बजे रवाना होकर 11:20 बजे पटना पहुंचेगी, वहीं, वापसी उड़ान आइएक्स-1054 पटना से 11:55 बजे प्रस्थान कर 13:45 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. फिर बेंगलुरु से उड़ान आइएक्स-2651 सुबह 9:00 बजे रवाना होकर 11:45 बजे पटना पहुंचेगी और फिर वापसी उड़ान पटना से 12:20 बजे उड़कर 15:10 बजे बेंगलुरु पहुंच जाएगी.
विमानों की संख्या में वृद्धि
इन नई उड़ानों के बाद अब पटना से दिल्ली के लिए उड़ानों की संख्या 15 से बढ़कर 17, मुंबई के लिए 4 से 6, बेंगलुरु के लिए 9, हैदराबाद के लिए 6, अहमदाबाद और गुवाहाटी के लिए 2-2 हो गई है.
इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध
बता दें कि पटना से 14 शहरों-दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, रांची, लखनऊ, बेंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, पुणे, हिंडन, गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं. हालांकि, देवघर, जयपुर और भोपाल के लिए अभी सीधी उड़ान सेवा शुरू नहीं हुई है.
उड़ानों की टाइमिंग
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन सुबह 7:35 से रात 10:50 बजे तक होगा. पहली उड़ान इंडिगो की बेंगलुरु से सुबह 7:35 बजे लैंड करेगी और 8:10 बजे रवाना हो जाएगी. वहीं, दिल्ली के लिए पहली उड़ान सुबह 7:35 आएगी और 8:30 बजे जाएगी. आखिरी उड़ान इंडिगो की बेंगलुरु से रात 10:50 बजे आएगी और 11:25 बजे रवाना होकर रात 2:00 बजे बेंगलुरु पहुंच जाएगी. त्योहार के इस सीजन में इन नई उड़ानों से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी.
स्पाइसजेट की नई उड़ानों का शेड्यूल
- गुवाहाटी-पटना: एसजी-3445, सुबह 10:10 बजे – दोपहर 12:10 बजे
- पटना-गुवाहाटी: एसजी-3453, दोपहर 12:40 बजे – दोपहर 2:35 बजे
- अहमदाबाद-पटना: एसजी-874, दोपहर 11:15 बजे – दोपहर 1:45 बजे
- पटना-अहमदाबाद: एसजी-875, दोपहर 2:20 बजे – शाम 4:20 बजे
- मुंबई-पटना: एसजी-200, दोपहर 2:00 बजे – शाम 4:40 बजे
- पटना-मुंबई: एसजी-201, शाम 5:20 बजे – रात 7:55 बजे
- मुंबई-पटना: एसजी-988, शाम 3:45 बजे – शाम 6:15 बजे
- पटना-मुंबई: एसजी-989, शाम 7:00 बजे – रात 9:40 बजे
- हैदराबाद-पटना: एसजी-876, शाम 5:10 बजे – रात 7:15 बजे
- पटना-हैदराबाद: एसजी-877, शाम 8:00 बजे – रात 10:05 बजे
- दिल्ली-पटना: एसजी-473, शाम 7:40 बजे – रात 9:10 बजे
- पटना-दिल्ली: एसजी-478, रात 9:50 बजे – रात 11:10 बजे
- बेंगलुरु-पटना: एसजी-531, शाम 7:45 बजे – रात 10:30 बजे
- पटना-बेंगलुरु: एसजी-532, रात 11:10 बजे – रात 2:10 बजे
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानों का शेड्यूल
- पटना-दिल्ली : आइएक्स-1054, सुबह 11:55 बजे- दोपहर 13:45 बजे
- दिल्ली-पटना : आइएक्स-1053, सुबह 09:30 बजे- सुबह 11:20 बजे
- पटना-बेंगलुरु : आइएक्स-2651 दोपहर 12:20 बजे दोपहर 15:10 बजे
- बेंगलुरु-पटना : आइएक्स-2651 सुबह 9:00 बजे सुबह 11:45 बजे
इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: दिवाली-छठ पर बिहार के लिए दिल्ली से चलेगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
