जल्द लॉन्च होगा ‘ माइ भारत’ पोर्टल, जुड़ेंगे राज्य के सभी साइबर थाने

Bihar News: केंद्र सरकार के स्तर से ‘ माइ भारत’ पोर्टल बनाया रहा है, जिसे अगले माह लांच करने की तैयारी है. बिहार के 40 साइबर थानों के साथ ही इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर के विशेषज्ञ भी इससे जुड़ेंगे.

By Ashish Jha | February 24, 2025 6:30 AM

Bihar News: पटना. बिहार समेत सभी राज्यों के साइबर थाने और इससे जुड़े पदाधिकारी जल्द ही एक पोर्टल से जुड़ेंगे. साइबर अपराधियों से जुड़ी जानकारी साझा करने और प्रभावी कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार के स्तर से ‘ माइ भारत’ पोर्टल बनाया रहा है, जिसे अगले माह लांच करने की तैयारी है. बिहार के 40 साइबर थानों के साथ ही इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर के विशेषज्ञ और आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की राज्य स्तरीय साइबर सेल के चुनिंदा पदाधिकारी भी इससे जुड़ेंगे.

समेकित नेटवर्क तैयार पोर्टल

भारत सरकार की एजेंसी एनसीआइआइपीसी (नेशनल क्रिटिकल इन्फॉर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर) के डीजी नवीन कुमार सिंह ने बिहार पुलिस सप्ताह के उद्घाटन सत्र में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय ‘ माइ भारत’ पोर्टल का उद्देश्य साइबर सेल से जुड़े तमाम प्रमुख पदाधिकारियों, पुलिस इकाइयों, साइबर थानों और संस्थानों को जोड़ कर एक समेकित नेटवर्क तैयार करना है.

राष्ट्रीय स्तर पर तैयार होगा डाटाबेस

डीजी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आनेवाले दिनों में इसकी मदद से किसी तरह के साइबर अपराध की घटना होने पर आपसी समन्वय की बदौलत इसका निबटारा जल्द हो सकेगा. सभी राज्यों का साइबर अपराध से संबंधित डाटाबेस तैयार हो सकेगा. किसी मामले के समाधान में विशेषज्ञों का उचित मार्गदर्शन मिलेगा. चूंकि साइबर अपराधियों का दायरा व्यापक होता है.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव