Bihar News: नवरात्रि पर मधुबनी को 113 करोड़ की सौगात,सड़क चौड़ीकरण के साथ मिली कई योजनाएं
Bihar News: बरसात के दिनों में जलजमाव और टूटी-फूटी सड़कों से परेशान मधुबनी के लोगों के लिए नवरात्रि का यह पर्व खुशखबरी लेकर आया है. राज्य सरकार ने जिले को 113 करोड़ रुपये की सौगात दी है.
Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने 113 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें सड़क चौड़ीकरण, पीसीसी सड़क, नाला निर्माण और ग्रामीण पथ शामिल हैं.
मंत्री ने कहा कि योजनाओं के पूरा होने पर न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यवसाय को भी नई रफ्तार मिलेगी और शहर को जलजमाव से स्थायी राहत मिलेगी.
औंसी से कमतौल तक चौड़ी सड़क
शिलान्यास की सबसे अहम योजना औंसी-जीरोमाइल से कमतौल कोठी तक जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की है. यह सड़क बिस्फी होते हुए प्रसिद्ध विद्यापति जन्मस्थली को जोड़ती है. 15.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 66.67 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मंत्री ने कहा कि यह मार्ग न सिर्फ आम लोगों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन और व्यवसाय के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगा.
मधुबनी शहर की दो प्रमुख सड़कें भी इस योजना में शामिल हैं. सिंघानिया चौक से गांधी चौक तक 2.45 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क और नाला निर्माण पर 17.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसी तरह, आरके कॉलेज से बुवना उद्यान और संतुनगर चौक तक पीसीसी सड़क और नाला बनाने के लिए 12.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. इन दोनों परियोजनाओं से शहर के भीतर आवाजाही सुगम होगी और बरसात में सड़क पर बहते पानी की समस्या दूर होगी.
जलजमाव से बड़ी राहत
बरसात के दिनों में मधुबनी शहर जलजमाव की समस्या से बुरी तरह प्रभावित रहता है. सड़कें और गलियां तालाब में बदल जाती हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नालों का निर्माण प्राथमिकता से कराया जा रहा है. नई योजनाओं से न केवल पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि नागरिकों को लंबे समय से चली आ रही दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.
केवल शहरी क्षेत्र ही नहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए भी पथ निर्माण विभाग ने काम शुरू किया है. खजौली से सुक्की पथ के निर्माण पर 9.76 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और किसानों व व्यापारियों को परिवहन में आसानी होगी.
नेताओं की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एनडीए सरकार पूरे राज्य में सड़कों और नालों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन योजनाओं का सकारात्मक असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ दिखेगा. बेहतर सड़कों से युवाओं को रोजगार के अवसर और व्यापारियों को व्यापार में नई गति मिलेगी.
शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद अशोक यादव, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा समेत कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद है कि विकास योजनाओं का लाभ गांव से लेकर शहर तक हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे.
Also Read: Political Slogans In Bihar: नारे जिन्होंने बदली बिहार की राजनीति
