Bihar News: बिहार के सभी जिलों में बनेगा लैंड बैंक, अतिक्रमण के लिए जिम्मेदार होंगे अधिकारी

Bihar News: विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के हर जिले में लैंड बनाया जा रहा है. हर जिले में निवेशकों के लिए जमीन उपलब्ध होगी.

By Ashish Jha | December 4, 2025 7:47 AM

Bihar News: पटना. उपमुख्यमंत्री सह भू राजस्वमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि राज्य में निवेशकों के लिए जमीन की किल्लत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को ध्यान में रख कर जमीन की व्यवस्था कर रही है. हर जिले में निवेशकों के लिए जमीन उपलब्ध होगी. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के हर जिले में लैंड बनाया जा रहा है.

सरकारी अधिकारी होंगे जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि कई जिलों में सरकारी जमीन पर कब्जे की बात कही जा रही है. सरकार इन शिकायतों की जांच करा रही है. इसके समाधान के लिए टीम गठित की जा रही है. लगातार दूसरे दिन विभागीय समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के लिए केवल लोग जिम्मेदार नहीं हैं. इसमें सरकारी अधिकारियों की भी अहम भूमिका है.

जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

भू राजस्व मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार माना जायेगा. उनकी लापरवाही को देखा जायेगा और उसपर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. सरकार अतिक्रमण होने और उसे हटाने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर रही है. जांच के बाद उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. जरुरत होगी तो उनसे वसूली भी की जायेगी.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा