पटना चिड़ियाघर समेत इन 22 पार्कों में छठ महापर्व में अर्घ्य अर्पित कर सकेंगे श्रद्धालु, जानिए क्या है तैयारी

बिहार में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व को लेकर पटना चिड़ियाघर समेत शहर के 22 पार्कों में श्रद्धालु अर्घ्य दे सकेंगे. पटना जिला प्रशासन की ओर से जू की झील और पार्कों के तालाब में अर्घ्य देने पर अपनी सहमति दे दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2021 6:45 PM

पटना. बिहार में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर है. चार दिवसीय अनुष्ठान छठ पर्व को लेकर पटना चिड़ियाघर समेत शहर के 22 पार्कों में श्रद्धालु अर्घ्य दे सकेंगे. पटना जिला प्रशासन की ओर से जू की झील और पार्कों के तालाब में अर्घ्य देने पर अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद से झील की साफ-सफाई का काम भी जारी है और खरना से पहले ये कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. पटना जिला प्रशासन को ऐसी उम्मीद है कि कोरोना से राहत मिलने के बाद इस बार छठ घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाटों पर आएंगे. यही कारण है कि राज्य सरकार ने पटना के विभिन्न पार्कों में भी छठ के अवसर पर अर्घ्य देने के इंतजाम करने का निर्णय लिया है.

झील और तलाब के पानी की सफाई के लिए ब्लीचिंग, चूना डाला जा रहा है. चिड़ियाघर झील के भी ऊपरी हिस्सों की साफ-सफाई की जा रही है. बैरिकेडिंग किनारे से दस से 12 फीट की दूरी पर की जा रही है. बैरिकेडिंग के बाहर जाना प्रतिबंधित होगा. झील के जिन हिस्सों में बैरिकेडिंग होगी, वहीं से लोग पानी में उतर सकेंगे. बैरिकेडिंग के अंदर तीन से चार फीट पानी की गहराई होगी, जिसमें श्रद्धालु सुरक्षित रूप से अर्घ्य दे सकेंगे. खरना के दिनतक अर्घ्य की पूरी तैयारी पूरी कर ली जाएगी. पार्कों में श्रद्धालु प्रकृति की खूबसूरत माहौल के बीच त्योहार मना सकेंगे. पार्क में एक तरफ हरे भरे पेड़ पौधे तो दूसरी तरफ रंग-बिरंगी फूल-पत्तियों आकर्षण का केंद्र रहेगा.

यहां अर्घ्य अर्पित कर सकेंगे श्रद्धालु

बैंक ऑफ इंडिया पार्क आशियाना नगर, शहीद किशोर कुणाल पार्क कंकड़बाग, के-सेक्टर पार्क हनुमान नगर, जनता फ्लैट पार्क कंकड़बाग, जी-22 पार्क कंकड़बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी जी-9 पार्क कंकड़बाग, डिफेन्स कॉलोनी पार्क कंकड़बाग, बी. हाउसिंग पार्क कंकड़बाग, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क सेक्टर 8 पार्क नं. 1 भूतनाथ रोड, राजेन्द्रनगर 4/5 पार्क, श्रीकृष्णानगर पार्क नंबर 2, सीआईडी कॉलोनी पार्क शास्त्रीनगर, पुलिस कॉलोनी सी-2 पार्क अनीसाबाद, पुलिस कॉलोनी सेक्टर डी पार्क अनीसाबाद, शिवपुरी पार्क चितकोहरा, मैकडॉवल पार्क राजेन्द्रनगर, पुनाइचक पार्क राजवंशी नगर, शिवाजी पार्क कंकड़बाग, रामसुंदर दास पार्क कंकड़बाग,भवर पोखर पार्क खेतान सुपर मार्केट सब्जीबाग

Next Article

Exit mobile version