Bihar News: सरकार ने पैक्स अध्यक्षों को दी बड़ी जिम्मेदारी, कई क्षेत्रों में करेंगे काम
Bihar News: बिहार सरकार ने पैक्स समितियों को पर्यटन, मखाना कारोबार और स्वरोजगार से जोड़ने की योजना बनाई है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पढे़ं पूरी खबर…
Bihar News: बिहार सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में एक नया और दूरगामी कदम उठाते हुए पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समितियों) की भूमिका को पारंपरिक कृषि कार्यों से आगे बढ़ाकर पर्यटन, होम स्टे, टूर गाइड, ट्रांसपोर्ट और ट्रेनिंग जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय करने का फैसला लिया है. सहकारिता विभाग ने इसके लिए संबंधित समितियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस पहल से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नया जीवन मिलेगा.
टूरिज्म और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
अब पैक्स समितियां अपने क्षेत्रों में होम स्टे सुविधा, टूर पैकेजिंग, ट्रैवल गाइड सेवा और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के विकास में भी भूमिका निभाएंगी. जरूरत पड़ी तो नई सहकारी समितियों का गठन कर इन गतिविधियों को और व्यापक किया जाएगा. यह मॉडल पर्यटन विभाग की योजनाओं के साथ समन्वय स्थापित कर पैक्स को भी सीधे लाभ पहुंचाएगा. इससे न केवल पर्यटक आकर्षित होंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
मखाना किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद
सहकारिता विभाग ने मखाना उत्पादन से जुड़े किसानों और समितियों पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया है. अब इन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत ₹5 लाख तक ऋण देने की योजना बनाई गई है. मखाना उत्पादन में शुरुआती पूंजी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करें. साथ ही, सहकारी विपणन तंत्र को मजबूत कर बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने की दिशा में काम किया जाएगा.
प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग की भी योजना
सरकार की योजना है कि सहकारी समितियों को मखाना आधारित प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग सेंटर और ब्रांडिंग के लिए सक्षम बनाया जाए. इससे किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर दाम मिलेगा और उन्हें बाहरी बाजारों तक सीधा पहुंच प्राप्त होगी. साथ ही, स्थानीय उत्पादों के मार्केटिंग की सुविधा बढ़ेगी और किसान अपनी उपज का वाजिब मूल्य पा सकेंगे.
ALSO READ: ‘लोगों को लालू यादव से सीखना चाहिए…’, आखिर किस मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो पर कसा तंज?
