Bihar News: बिहार की सबसे ऊंची इमारत की रखी गई नींव, 10 टॉवर, 1100 फ्लैट्स के साथ होगी ये लग्जरियस फैसिलिटी

Bihar News: बिहार के सबसे ऊंची इमारत की नींव रख दी गई. मेगा प्रोजेक्ट 'वीनस कैपिटल हाइट्स' का भूमि पूजन हुआ. इस मौके बिहार सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे. इस गगनचुंबी इमारत में बिहार के लोगों को बेहद ही खास फैसिलिटी मिलेगी.

By Preeti Dayal | June 6, 2025 1:41 PM

Bihar News: बिहार की सबसे ऊंची इमारत ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ की नींव रख दी गई. राजधानी पटना में इस गगनचुंबी इमारत का भूमि पूजन हुआ, जिसमें बिहार सरकार के कई मंत्री और बड़े नेता पहुंचे. बता दें कि, यह इमारत 34 मंजिल की होगी, जिसमें लोगों के लिए बेहद खास कई सुविधाएं दी जाएंगी. बता दें कि, अब तक पटना स्थित बिस्कोमान भवन को बिहार की सबसे ऊंची इमारत के नाम पर जाना जाता है. लेकिन, अब बिस्कोमान को पछाड़ते हुए ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ का निर्माण किया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 120 मीटर होगी. यह इमारत न सिर्फ बिस्कोमान से लगभग 50 मीटर ऊंची होगी, बल्कि यह बिहार की सबसे ऊंची इमारत होगी.

मिलेगी ये सभी सुविधाएं

कहा यह भी जा रहा है कि, खगौल में निर्माण किया जाने वाला यह गगनचुंबी इमारत पटना के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में राजधानी की रियल एस्टेट दुनिया को नई पहचान देने वाला साबित हो सकता है. वहीं, इसमें सुविधाओं की बात की जाए तो, यह परियोजना लगभग 14 एकड़ भूमि में फैली होगी. इसमें कुल 10 टॉवर बनाए जाएंगे. इसमें करीब 1100 फ्लैट्स होंगे. इधर, इमारत को लेकर खास बात यह बताई जा रही है कि, सिर्फ 15 प्रतिशत क्षेत्र ही इस पूरे प्रोजेक्ट का केवल 15 प्रतिशत क्षेत्र ही निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा. तो वहीं, बाकी के क्षेत्र यानी कि, 85 प्रतिशत क्षेत्र में खेल का मैदान, वॉकिंग ट्रैक के साथ खुली हरियाली मिलेगी. इसके साथ ही कई मॉडर्न सुविधाएं भी मिलेंगी.

इस साल तक होगा पूरा

जानकारी के मुताबिक, इस अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट की वास्तुकला को भारत के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हफीज कांट्रेक्टर ने डिज़ाइन किया है. कहा जाता है कि, इनके द्वारा डिज़ाइन के कारण यह प्रोजेक्ट केवल फ्लैट तक ही नहीं, बल्कि सुविधाओं और सुंदरता से भी पूरी तरह लैस होता है. वहीं, इस इमारत के बनकर तैयार होने को लेकर बताया गया कि, साल 2030 से पहले यह इमारत तैयार हो जाएगी. ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ का प्रत्येक टावर भव्यता, आधुनिक डिजाइन और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ हो रहा है, जो कि मील का पत्थर साबित होगा.

Also Read: Bihar Train News: बिहार से गुजरने वाली इन ट्रेनों से पहुंच सकते हैं हिल स्टेशन, ये रही लिस्ट…