पटना अटल पथ हादसा: मृत सिपाही कोमल के परिवार को मिलेगा 1.70 करोड़, स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर
Bihar News: पटना के अटल पथ पर श्रीकृष्णपुरी थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 3 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था. बीते 12 जून को हुए इस हादसे में महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई थी. अब पीड़ित परिवार को 1.70 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा.
Bihar News: पटना के अटल पथ पर श्रीकृष्णपुरी थाना इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 3 पुलिसकर्मियों को कुचल दिया था. बीते 12 जून को हुए इस हादसे में महिला सिपाही कोमल कुमारी की मौत हो गई थी. अब पीड़ित परिवार को 1.70 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा. एडीजी कल्याण कमल किशोर ने दावा किया है कि अपने पुलिस परिवार की मदद को बिहार पुलिस हर वक्त तैयार है.
DGP ने दी मुआवजे की मंजूरी
इस बारे में उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने के दौरान DGP विनय कुमार के निर्देश पर हम लोगों ने अपने परिवार के विभिन्न स्तर के सदस्यों के कल्याण के लिए अपने परोपकारी कोष, शिक्षा कोष और पुलिस सहायक कल्याण कोष के माध्यम से मदद पहुंचाई है, जिसकी राशि लाखों में है.
ड्यूटी के दौरान घायल हुई थी महिला सिपाही
उन्होंने बताया कि दो महीना पहले 12 जून की रात अटल पथ पर ड्यूटी के दौरान घायल हुई महिला सिपाही कोमल की बाद में मौत हो गई थी. उनके परिजनों को सहायता राशि के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये अगले एक सप्ताह के अंदर दे दिए जाएंगे. DGP ने इसकी स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा परिवार को 20 लाख रुपये और दिया जाएगा. इस हिसाब से कुल 1.70 करोड़ का मुआवजा कोमल के परिवारजनों को दी जाएगी.
12 जून को हुआ था हादसा
बता दें कि यह हादसा 11-12 जून को बुधवार और गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे हुआ था. उस वक्त पुलिसकर्मी अटल पथ पर वाहन जांच कर रहे थे. तभी एक स्कॉर्पियो 90 किमी/घंटा की स्पीड में दीघा की तरफ से आई और वाहन जांच कर रहे तीनों पुलिस कर्मियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई थी.
बिहार का ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इलाज के दौरान हुई थी मौत
इस टक्कर में पुलिसकर्मी हवा में उछल गए थे. तीनों को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कोमल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि, घायल दीपक और अवधेश को PMCH रेफर कर दिया गया था. महिला कांस्टेबल कोमल नालंदा के एकंगरसराय थाना इलाके के धनहर गांव की रहने वाली थी और कोमल 5 बहनों में चौथे नंबर पर थीं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से सूरत के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल और रूट
