Bihar News: सीएम नीतीश से ज्यादा अमीर हैं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, रिवॉल्वर भी रखते हैं दोनों उपमुख्यमंत्री
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार और बिहार कैबिनेट के मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. जिसमें गौर करने वाली बात यह रही कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं.
Bihar News: साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार कैबिनेट के मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. इसमें यह बात सामने आई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी ज्यादा अमीर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा हैं. दोनों डिप्टी सीएम के पास रिवॉल्वर भी है. कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने अपनी-अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर दी है.
सीएम नीतीश के पास कितनी है संपत्ति?
बात करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो, उनके पास 1.65 करोड़ की संपत्ति है. मुख्यमंत्री के पास 20 हजार 552 रुपए नगद है. चल संपत्ति 17.66 लाख और अचल संपत्ति 1.48 करोड़ है. साथ ही सीएम नीतीश के पास 2015 मॉडल की फोर्ड इको स्पोर्ट कार भी है, जिसकी कीमत लगभग 11.32 लाख रुपये है. इसके अलावा लगभग 1.45 लाख रुपए की कीमत वाले 10 गाय और उसके 13 बच्चे हैं.
सीएम नीतीश ने अपने ब्योरा में यह भी बताया कि 3 अलग-अलग बैंक खातों में 57,766 रुपए है. सोने की 2 और मोती लगे चांदी की 1 अंगूठी है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 3 हजार रुपए है. अचल संपत्ति की बात करें तो, द्वारका (दिल्ली) में 1 फ्लैट है. पटना में सीएम नीतीश कुमार के पास अपना घर नहीं है. वे सरकारी आवास में रहते हैं.
सम्राट चौधरी के पास कितनी संपत्ति?
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की बात करें तो, 6.38 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एक लाख से ज्यादा पत्नी से कैश इन हैंड है. इनके पास 1.18 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 5.20 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है. पति-पत्नी के पास 20-20 लाख के गहने भी है. गौर करने वाली बात यह भी है कि सम्राट चौधरी के पास 2 लाख का रिवॉल्वर और 4 लाख की एनपी बोर राइफल है.
साथ ही चार अलग-अलग बैंक खातों में 17.44 लाख रुपये जमा है. इसके अलावा पत्नी के 5 अलग-अलग बैंक खातों में 6.41 लाख रुपये है. साथ ही 7 लाख की बोलेरो कार है. बॉन्ड, डिबेंचर और बीमा में लगभग 51.68 लाख रुपये निवेश किये गए हैं. अचल संपत्ति की बात करें तो, सम्राट चौधरी के पास 4.91 करोड़ रुपये की जमीन जायदाद है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास कितनी संपत्ति?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की बात करें तो, उनके पास 8.81 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चल संपत्ति 5.13 करोड़ रुपये और 3.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. विजय सिन्हा के पास राइफल और रिवॉल्वर भी है. इसके साथ ही अचल संपत्ति के तौर पर बाढ़, पटना, मोकामा और पूणे में 7 जगहों पर घर और जमीन है. गौर करने वाली बात यह भी है कि विजय कुमार सिन्हा की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर हैं.
