Bihar News: तारापुर पहुंचे उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, खुले जीप में किया रोड शो, जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Bihar News: शपथ ग्रहण के बाद पहली बार जब सम्राट चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, तो तारापुर की सड़कों पर उत्साह और स्वागत की लहर उमड़ पड़ी.

By Pratyush Prashant | November 23, 2025 4:41 PM

Bihar News: बिहार के नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी रविवार को अपने गृह क्षेत्र तारापुर विधानसभा पहुंचे. नई जिम्मेदारी संभालने के बाद यह उनका पहला दौरा था, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. पूरे इलाके में समर्थकों ने स्वागत बैनर लगा रखे थे और जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियां दिखीं.

शपथ के बाद पहली बार गृह क्षेत्र पहुंचे सम्राट चौधरी

तारापुर, मुंगेर.उप-मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी रविवार को शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र तारापुर पहुंचे. उनके आगमन को लेकर इलाके में दिनभर सरगर्मी रही. जैसे ही उनका काफिला विधानसभा क्षेत्र की सीमा में प्रवेश किया, समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और लोगों ने ‘सम्राट चौधरी जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

खुले वाहन से किया रोड शो, रास्ते भर उमड़ी भीड़

सम्राट चौधरी खुले वाहन में सवार होकर रोड शो के रूप में पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते दिखे. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं की भारी भीड़ सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी.

रोड शो में मुंगेर के भाजपा विधायक कुमार प्रणय और तारापुर के पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों नेताओं ने सम्राट चौधरी के साथ वाहन पर खड़े होकर जनता का अभिवादन किया और शपथ ग्रहण के तुरंत बाद क्षेत्र में लौटने के उनके फैसले को सराहनीय बताया.

लोगों ने जताई उम्मीदें, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि सम्राट चौधरी के उप-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री बनने से तारापुर और मुंगेर इलाके में विकास और सुरक्षा से जुड़े कार्यों को नई गति मिलेगी. वहीं, सम्राट चौधरी ने भी लोगों से संवाद के दौरान विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मान जनता का है और वे इस भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

तारापुर में उनके इस स्वागत कार्यक्रम ने राजनीतिक माहौल को भी नया उत्साह दिया है, जो आने वाले दिनों में कई नई राजनीतिक गतिविधियों का संकेत माना जा रहा है.

Also Read: Bihar NDA: मौलाना के ‘मुसलमान लंदन का भी मेयर बन सकता है’ वाले बयान पर मचा बवाल, हुसैन बोले- हिंदुस्तान को बदनाम किया