Bihar News: पटना के संपतचक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चिपुरा महादलित बस्ती के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने यह घोषणा की. उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह ने उन्हें बताया है कि इस इलाके में अब तक कोई डिग्री कॉलेज नहीं है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर एक साल के अंदर संपतचक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को निर्देश दिया कि जमीन उपलब्ध होते ही एक सप्ताह के अंदर कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.
पक्की सड़कों का हुआ निर्माण
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि पहले इस इलाके में आने-जाने में भारी कठिनाइयां होती थी और खराब सड़कों के कारण घंटों जाम लग जाते थे. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क का जाल बिछ चुका है. पक्की सड़कों के निर्माण से लोग अब 15 मिनट में सचिवालय तक आना-जाना कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने बताई सरकार की प्राथमिकता
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संपतचक इलाके में शुद्ध पेयजल की लंबे समय से हो रही समस्या का भी स्थाई समाधान किया जाएगा. हर घर तक स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए आवश्यक योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही हैं.
बिहार सरकार का क्या है लक्ष्य?
अपने भाषण में सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि छोटे-मोटे उद्योग शुरू करने के लिए सरकार दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार का लक्ष्य है कि बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने राज्य में ही अवसर मिले. बंद पड़े उद्योगों को चालू किया जाएगा और बड़े पैमाने पर नए उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं. बिहार में देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया जा रहा है और वे लोग यहां उद्योग लगायेंगे. बिहार में 126 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव बनने जा रहा है, जिसमें भी उद्योगपति अपना पैसा लगाएंगे.
