बिहार के इस पांच जिलों में खुलेंगे डेयरी प्लांट, 5 लाख लीटर दूध उत्पादन के लिए 317 करोड़ होंगे खर्च

Bihar News: बिहार के दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में नये डेयरी प्लांट खोले जायेंगे. इस पर सरकार ने करीब 317 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | July 29, 2025 7:33 PM

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के पांच जिलों में डेयरी प्लांट खोलने का फैसला लिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के डेयरी प्लांट खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में नये डेयरी प्लांट खोले जायेंगे. इस पर करीब 317 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी.

दूध की आपूर्ति में होगी वृद्धि

डेयरी प्लांट की स्थापना से एक तरफ जहां दूध की आपूर्ति में वृद्धि होगी. वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. पांच डेयरी प्लांट स्थापित होने से पांच लाख लीटर दूध और 60 एमडी पॉउडर बनेगा, इसके लिए सिडबी ने क्लस्टर विकास निधि से 236 करोड़ लोन देगा, जबकि बाकी की राशि दूध उत्पादक संघ और कॉम्फेड देगी. इनमें से दो रोहतास और सीतामढ़ी में प्लांट में मिल्क पाउडर निर्माण और अन्य तीन में दूध का उत्पादन होगा.

डेयरी प्लांट से संबंधित आंकड़ा

बिहार के पांच जिलादूध या पॉउडर उत्पादन क्षमताराशि-करोड़ में
दरभंगा2.00 लाख लीटर71.32
रोहतास30 एमटी पॉउडर69.66
गया2.00 लाख लीटर50.27
सीतामढ़ी30 एमटी पॉउडर70.33
गोपालगंज1.00 लाख लीटर54.73

Also Read: Bihar News: मोतिहारी के सिरसा नदी में आठ दोस्तों ने लगा दी छलांग, जलकुंभी में फंसकर डूब गए…