Bihar News: राम-जानकी मार्ग का अब शुरू होगा निर्माण, सीतामढ़ी समेत इन जिलों से गुजरेगी सड़क
Bihar News: राम-जानकी मार्ग का फोरलेन निर्माण करीब 240 किमी लंबाई में अयोध्या से सीतामढ़ी तक करने की कार्ययोजना पर काम हो रहा है. इसकी संपर्कता से श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ जायेंगी.
मुख्य बातें
Bihar News: पटना. राम-जानकी मार्ग में मशरख–चकिया–शिवहर–सीतामढ़ी–भिट्ठा मोड़ फोरलेन एनएच-227ए और एनएच-227 का 146 किमी लंबाई में निर्माण 2026 से शुरू होगा. फिलहाल इस सड़क के अलाइनमेंट को मंजूरी मिलने के बाद थीम इंजीनियरिंग कंसल्टेंट को डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी मिली है. बहुत जल्द इसके लिए जमीन अधिग्रहण शुरू होगा. इस दौरान टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन कर निर्माण की जिम्मेदारी तय होगी. सूत्रों के अनुसार राम-जानकी मार्ग का फोरलेन निर्माण करीब 240 किमी लंबाई में अयोध्या से सीतामढ़ी तक करने की कार्ययोजना पर काम हो रहा है.
बढ़ेंगी पर्यटन की संभावनाएं
यह बिहार में उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा के पास मेहरौना घाट से शुरू होकर सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर के साथ सीतामढ़ी जिले से होकर गुजरेगी. साथ ही भिट्ठा मोड़ तक जायेगी. इस सड़क के बनने से लोगों को भगवान राम और माता सीता के दोनों स्थलों तक आवागमन की सुविधा बेहतर हो जायेगी. इसकी संपर्कता से श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ जायेंगी.
खास बातें
- मशरख-चकिया-शिवहर-सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ तक आयेगी सड़क
- पांच एनएच को मिलाकर इस एनएच का होगा निर्माण
- राम-जानकी मार्ग में एनएच-227ए व 227 का 146 किमी लंबाई
- मेहरौना घाट से शुरू होकर सीतामढ़ी तक आयेगी सड़क
मेहरौना-सीवान और सीवान-मशरख का हुआ टेंडर
राम- जानकी मार्ग में मेहरौना से सीवान तक करीब 1254 करोड़ रुपये की लागत से 41 किमी लंबाई में निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. इसके साथ ही सीवान से मशरख तक करीब 1351 करोड़ रुपये की लागत से 53 किमी लंबाई में निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है.
अलाइनमेंट को मिली मंजूरी, बन रही डीपीआर
मशरख से चकिया और शिवहर से सीतामढ़ी भिट्ठा मोड़ का अलाइनमेंट तय होना था, इसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी पिछले दिनों मिल चुकी है. इनकी डीपीआर बन रही है. इसमें मशरख से चकिया तक करीब 45 किमी लंबाई में निर्माण की अनुमानित लागत करीब 1450 करोड़ रुपये है. साथ ही चकिया से सीतामढ़ी भिट्ठा मोड़ तक करीब 101 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर 2100 करोड रुपये खर्च होने का अनुमान है.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
