Bihar News: 10वीं बार शपथ के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे CM नीतीश, रूस को जूते भेजने वाली फैक्ट्री का किया निरीक्षण
Bihar News: क्या आप जानते हैं कि हाजीपुर की एक फैक्ट्री में बने जूते सीधे रूस भेजे जा रहे हैं? रविवार को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहुंचकर इसकी पुष्टि की और कहा“यही है बदलता बिहार.”
Bihar News: (कैफ अहमद,हाजीपुर) 10वीं बार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार हाजीपुर पहुंचे और यहां के औद्योगिक इलाकों का विस्तृत निरीक्षण किया. उनकी इस यात्रा ने दो बातें साफ कर दीं, बिहार का औद्योगिक चेहरा तेजी से बदल रहा है और हाजीपुर देश ही नहीं, विदेशों से जुड़ी एक बड़ी मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है. सीएम ने रूस को जूते निर्यात करने वाली फैक्ट्री से लेकर ब्रिटानिया की कुकीज यूनिट तक, कई उद्योगों का जायजा लिया और कहा कि बिहार अब “विकास के नए दौर” में है.
हाजीपुर पहुंचे CM नीतीश, औद्योगिक क्षेत्रों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पहली बार हाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया. सीएम ने हाजीपुर के कई फैक्ट्री और कारखानों का दौरा किया. इस दौरान वे रूस को जूते निर्यात करने वाली एक प्रतिष्ठित जूता फैक्ट्री पहुँचे, जहाँ उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया को करीब से देखा और मजदूरों व प्रबंधन से बातचीत की. उन्होंने इसे बिहार के लिए गर्व की बात बताया कि यहाँ निर्मित जूते रूस में भी भेजे जा रहे हैं.
ब्रिटानिया यूनिट में कुकीज उत्पादन देखा, महिलाओं से की बातचीत
इसके बाद मुख्यमंत्री ब्रिटानिया की कुकीज और बिस्कुट निर्माण यूनिट पहुंचे. उन्होंने उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता और रोजगार से जुड़ी जानकारी ली. कपड़े तैयार कर रही महिलाओ से बातचीत किया और कर्मचारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और राज्य में निर्मित वस्तुएँ देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बना रही हैं.
रोजगार बढ़ाने पर जोर, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
निरीक्षण के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के विस्तार से रोजगार बढ़ेगा और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य तेजी से साकार होगा.इस दौरान जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह व जदयू वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल मौजूद थे.
Also Read: Bihar News: हर जिले में बनेगा एक्सपोर्ट सेंटर, मधुबनी पेंटिंग,मखाना,लीची अब 24 घंटे में विदेश रवाना
