Bihar News: वोटर लिस्ट जारी होने से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान, तेजस्वी यादव को दी ये नसीहत

Bihar News: चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी. उन्होंने कहा, "युवाओं को जाति धर्म और मजहब में बाटेंगे! बिहार को 50 साल पीछे ले जाएंगे?"

By Ashish Jha | September 30, 2025 3:17 PM

Bihar News: पटना. बिहार में SIR का काम पूरा हो चुका है और अंतिम सूची आज जारी होने जा रही है. वोटर लिस्ट जारी होने से पहले ही बिहार में सियासी तापमान चढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा, “इससे केंद्र सरकार का क्या लेना देना. चुनाव आयोग का काम है. चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष इस पर राजनीति करता रहा है. लिस्ट जारी होने के बाद देखते हैं विपक्षी इसपर और कितनी राजनीति करते हैं.

क्या बिहार को 50 साल पीछे ले जाएंगे

पटना पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी. उन्होंने कहा, “युवाओं को जाति धर्म और मजहब में बाटेंगे! बिहार को 50 साल पीछे ले जाएंगे?” तेजस्वी यादव के ऊपर दलित, ओबसी और इबीसी वोटों की राजनीति करने के सवाल पर चिराग ने कहा “ईवीसी] ओबीसी और दलित, यह सब नेता प्रतिपक्ष की सोच होगी. मैं आज तक कभी इस तरह की बातें नहीं सोची है, मेरे लिए सिर्फ सभी बिहारी है.”

विपक्ष घबरा गया है

प्रशांत किशोर के आरोपों पर चिराग पासवान ने कहा कि आरोप लगा रहे हैं तो नेता सक्षम हैं. आरोपों का जवाब दे रहे है. कईयों ने मनहानी का दावा भी किया है. ये आरोप लगाते जायेंगे और उनके आरोपों पर जवाब दिया जाता रहेगा. दिल्ली में भी पूर्व सीएम ने आरोप लगाया था, लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ था. तेजस्वी ने अधिकारियों पर बयान दिया और योजनाओं को लेकर सरकार पर सवाल किये हैं, तो चिराग पासवान ने कहा विपक्ष घबरा गया है. उनके पास कुछ नहीं है बोलने के लिए. क्योंकि सरकार ने इतना काम किया है लोगो के लिए.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन