Bihar News:पानी भरे गड्ढे में समाई कार, पटना से लौट रहे तीन दोस्तों ने गंवाई जान

Bihar News: पटना से घर लौट रहे चार दोस्तों का सफर मौत की मंजिल पर थम गया. तेज रफ्तार के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और उनकी गा़ड़ी 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. इस भीषण हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

By Pratyush Prashant | August 25, 2025 2:40 PM

Bihar News: पटना की सड़कों पर शनिवार की रात चार दोस्तों के लिए जिंदगी और मौत का मोड़ बन गई. हंसी–ठिठोली करते, घर लौट रहे दोस्तों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनकी मंज़िल घर नहीं, बल्कि हादसा होगी. तेज रफ्तार में दौड़ती उनकी कार अचानक बेकाबू हो गई और देखते ही देखते 20 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा समाई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह डूब गई.

चीख-पुकार, मदद की कोशिशें और अंधेरे में घिरी वो रात—सब कुछ थम सा गया. तीन दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथा दोस्त जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

स्थानीय लोगों की मानें तो कार इतनी तेज रफ्तार से चल रही थी कि ब्रेक लगाने का भी मौका नहीं मिला. गाड़ी सीधे पानी में समा गई और सबकुछ खत्म हो गया/ हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

क्या हुआ था?

रहुई थाना क्षेत्र के भेंडा गांव के पास बिहटा – सरमेरा मुख्य मार्ग (एसएच- 78) पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा पलटी. इसमें कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक युवक गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है. रविवार की सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए जा रहे थे, तो कार देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बिहटा–सरमेरा मुख्य मार्ग (एसएच-78) पर एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. रविवार सुबह ग्रामीणों ने कार को गड्ढे में देखा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया.

गड्ढे में गिरी कार

इसके बाद मौके पर पहुंची रहुई थाना पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे घायल और शवों को बाहर निकाला. मृतकों की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पाजो यादव (28 वर्ष),मोती बिगहा गांव निवासी अरविंद पासवान (25 वर्ष) और शेखपुरा के शेखोपुरसराय के अस्थाना गांव के समीर राज उर्फ लाली (25 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी दोस्त पटना से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

Also Read: Bihar Crime News: मोतिहारी में पुलिस हिरासत में वारंटी की संदिग्ध मौत,परिजनों का हंगामा—पुलिस पर पिटाई का आरोप