Bihar News: पटना में भी दिखा बुलडोजर का एक्शन, बांकीपुर से दानापुर तक उजाड़ी गयी अवैध झोपड़ियां
Bihar News: पटना के जिलाधिकारी ने बार-बार अतिक्रमण करनेवाले को चिह्नित करते हुए इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.
मुख्य बातें
Bihar News: पटना. शहर में अतिक्रमण को लेकर सोमवार को कार्रवाई हुई. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर पटना के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना लगाया गया व सामान जब्त किये गये. पहले दिन सड़क किनारे बनी झोंपड़ियों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया. साथ ही सामान की जब्ती के साथ 41 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. डीएम ने बार-बार अतिक्रमण करनेवाले को चिह्नित करते हुए इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों से जनहित में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित तौर पर की जायेगी.
नूतन राजधानी अंचल में पूरे दिन रही अफरा-तफरी
नूतन राजधानी अंचल में सुबह आठ बजे से शाम सात तक सघन अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. दारोगा राय पथ में सरकारी आवासों के आसपास बनी झोंपड़ियों को ध्वस्त किया गया. वीरचंद पटेल पथ में ठेला पर चल रही चाय-नाश्ता की दुकानों को हटाया गया. आर ब्लॉक गोलंबर के आसपास भी कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान 11 हजार रुपये जुर्माना के साथ 12 शेड, छह ठेला व 50 बांस-बल्ले जब्त किये गये. बांकीपुर अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. खेतान मार्केट, कदमकुआं, मछुआटोली से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान दो ठेले जब्त करने के साथ अतिक्रमण करनेवाले से 24 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. कंकड़बाग अंचल में पाटलिपुत्र खेल परिसर की चारों तरफ से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान में 6200 रुपये जुर्माना वसूल किया गया.
दानापुर नप प्रशासन का चला बुलडोजर
दानापुर में सोमवार को नप प्रशासन ने गोला रोड मोड़ से संत कैरेंस स्कूल तक बुलडोजर चला. डीएम व एसडीओ आदेश के बाद नगर परिषद प्रशासन की टीम ने पुलिस बलों के सहयोग गोला रोड मोड से संत कैरेंस स्कूल तक टाउन क्लीन ऑपरेशन चलाया. घंटों तक चले व्यापक रूप से अभियान में. बुलडोजर से झोंपड़ियों व गुमटी को ध्वस्त किया गया है. अतिक्रमणकारियों से 2 हजार जुर्माना वसूला गया है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा
