लव मैरेज या अरेंज मैरेज ? जानें कैसे हुई नितिन नबीन की शादी और कौन हैं उनकी पत्नी दीपमाला 

Nitin Nabin Wife: भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी राजनीतिक सफर से लेकर पारिवारिक मसले पर चर्चा हो रही है. आइए बताते हैं आखिर ननीतिन नबीन की पत्नी कौन हैं और उनकी शादी कैसे हुई ? 

By Nishant Kumar | December 15, 2025 7:05 PM

Nitin Nabin Wife Deepmala: पटना के बनकीपुर विधानसभा से विधायक और बिहार सरकार में सड़क निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन की पत्नी डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव SBI बैंक में अधिकारी के पद पर तैनात थी लेकिन हालिया चुनावी हलफनामें के अनुसार वो ‘नवीरा एंटरप्राइजेज’ की डायरेक्टर बताई गई हैं. 

नितिन नबीन एक बेटे के पिता हैं 

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन एक बेटे के पिता है. उनके बेटे का नाम या कोई भी पहचान सार्वजनिक नहीं है. उनके राष्ट्रीय कार्यकरी अध्यक्ष बनने पर दीपमाला ने कहा “मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खुशी की बात है और पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है कि बिहार से पहली बार किसी युवा व्यक्ति को भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है. हमेशा से वे पार्टी के आम कार्यकर्ता के तौर पर अपनी भागीदारी और सहयोग करते रहे हैं. आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए वे काम करते रहेंगे.”

कैसे हुई नितिन नबीन की शादी 

नितिन नबीन और दीपमाला की शादी का किस्सा बड़ा अनोखा है. नितिन नबीन की शादी से 15 साल पहले ही दीपमाला से शादी तय हो गई थी. दोनों के परिवार वालों की आपसी सहमति से बाद में शादी हुई. दीपमाला ने एक इंटरव्यू में बताया कि नितिन शांत और संवेदनशील इंसान है.