Bihar News: न्यू ईयर पर बाइकर्स गैंग की खैर नहीं, क्यूआरटी और स्पेशल मोबाइल टीम ऐसे रखेगी नजर
Bihar News: नये साल की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले पटना में पुलिस ने तैयारी कर ली है. दरअसल, घूमने वाले जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. खासकर बाइकर्स गैंग पर नजर रखी जायेगी. क्यूआरटी और स्पेशल मोबाइल टीम लगातार गश्ती करेगी.
Bihar News: नये साल पर पटना में सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम रहेंगे. धार्मिक स्थलों सहित पार्क, जू, गंगा पथ आदि घूमने वाली जगहों पर विधि-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बाइकर्स गैंग पर खास नजर रहेगी. इसके लिए क्यूआरटी और स्पेशल मोबाइल टीम गश्ती कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी. अटल पथ और गंगा पथ पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर बैरिकेडिंग होगी. गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी.
डीएम और एसएसपी ने दिया आदेश
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पदाधिकारियों को नये साल पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को स्पेशल मोबाइल टीम के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने और बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए थानाध्यक्षों और एसडीपीओ को घूम कर कार्रवाई करने को कहा गया है.
डीएम ने कहा कि नये साल पर विधि-व्यवस्था के लिए वरीय मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जिला स्तर से 104 जगहों पर 125 से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गए हैं.
इन जगहों पर तैनात रहेंगे पदाधिकारी
डीएम और एसएसपी ने कहा कि जू, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. गांधी सेतु पर ट्रैफिक संचालन के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे.
इस नंबर पर दे सकेंगे गड़बड़ी की सूचना
किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना जिला कंट्रोल रूम (0612-2219810/2219234) और डायल 112 पर लोग दे सकते हैं. इको पार्क, सचिवालय, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, कुम्हरार पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान, गांधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क, इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग सहित प्रमुख स्थलों पर एक-एक क्यूआरटी तैनात की गयी है.
Also Read: Bihar News: बिहार के स्कूलों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र, बच्चों को मिल सकेंगे ये बड़े फायदे
