बिहार का टॉप क्रिमिनल टीटू धमाका दिल्ली से अरेस्ट, अनंत सिंह पर हुई फायरिंग में था शामिल

Bihar News: पटना पुलिस ने टीटू धमाका की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह नई दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के विजवासन में छिपकर रह रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने नई दिल्ली में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

By Ashish Jha | July 21, 2025 8:35 AM

Bihar News: पटना. लूट और हत्या जैसे विभिन्न कांडों में फरार अभियुक्त टीटू धमाका उर्फ चंदन को पटना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जनवरी में नौरंगा में हुई गोलीबारी में भी यह शामिल था. इस संबंध में पंचमहला थाने में दर्ज दो मामलों में वह आरोपित है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली में छुपा था.

करीब दो दर्जन मामले में है आरोपित

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित टीटू धमाका उर्फ चंदन लखीसराय जिले के बड़हिया थाना इलाके के जैतपुर गांव का रहनेवाला है. उसपर पंचमहला थाने में पहले से दो कांड दर्ज हैं. इसके अलावा उसके खिलाफ बाढ़, बड़हिया, मराची, वीरुपुर और झारखंड के रिखिया सहित अन्य थानों में 14 मामले दर्ज हैं. कई कांडों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

कई मामलों में होगा नया खुलासा

टीटू धमाका की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की एक टीम गठित की गई थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह नई दिल्ली के कापसहेड़ा थाना इलाके के विजवासन में छिपकर रह रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने नई दिल्ली में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पहले वह हत्या, लूट, डकैती सहित कई गंभीर कांडों में जेल जा चुका है. टीटू धमाका की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई मामलों में नये खुलासे की उम्मीद है. टीटू धमाका को जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेने की बात कह रही है.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात