Bihar News: बिहार विधानसभा का सत्र एक से पांच दिसंबर तक, दो को होगा अध्यक्ष का चुनाव

Bihar News: बिहार में नयी विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगा. इसके बाद सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर चार दिसंबर को होगा.

Bihar News: पटना. विधानसभा आम चुनाव के बाद 18 वीं विधानसभा का पहला सत्र एक से पांच दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. शीतकालीन सत्र के दौरान कुल पांच बैठके निर्धारित की गयी है. सत्र के पहले दिन एक दिसंबर को नव निर्वाचित विधानसभा सदस्यों द्वारा शपथ एवं प्रतिज्ञान ग्रहण किया जायेगा.

सेंट्रल हॉल में होगा राज्यपाल का अभिभाषण

सत्र के दूसरे दिन दो दिसंबर को बिहार विधानसभा के नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों का एक साथ समवेत बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण तीन दिसंबर (बुधवार) को विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में होगा. उसी दिन राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यदेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभा पटल पर रखा जायेगा (यदि हो).

पांच दिसंबर को होगी द्वितीय अनुपूरक पर चर्चा

सत्र के तीसरे दिन ही द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जायेगा और शोक प्रकाश (यदि हो) होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर चार दिसंबर को होगा. पहले सत्र के पांचवे और अंतिम दिन द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान और तत्संबंधी विनियोग विधेयक पारित किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >