Bihar News: बिहार में स्कूलों के लिए नया फरमान, अगले महीने से ऐसे बनाई जाएगी हाजिरी

Bihar News: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी बनेगी. यह नया नियम दिसंबर महीने से लागू हो जाएगा.

By Rani Thakur | November 10, 2025 11:51 AM

Bihar News: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्कूली बच्चों की टैबलेट के माध्यम से सामूहिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी. प्रत्येक क्लास के बच्चों की सामूहिक तस्वीर खींच कर क्लास टीचर अपनी लॉग इन आइडी से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायेंगे.

जिला कार्यालय ने लिया निर्णय

यह निर्णय जिला शिक्षा कार्यालय से लिया गया है. इस प्रक्रिया को दिसंबर महीने से शुरू करने की योजना बनाई गई है. जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया गया है.

बच्चों की सामूहिक फोटो लेने का निर्देश

जिला शिक्षा कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रोजाना बच्चों की उपस्थिति टैबलेट से दर्ज की जायेगी. क्लास टीचर रोजाना अपने-अपने क्लास के बच्चों का सामूहिक फोटो लेंगे और क्लिक की गयी तस्वीर को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. बच्चों की सामूहिक फोटो एक तरफ से नहीं, बल्कि वर्ग के चारों तरफ ली जायेगी. फोटो इस तरह से खींचा जायेगा कि प्रत्येक बच्चों का चेहरा दिखे.

प्रारंभिक स्कूलों पर खास नजर

प्रारंभिक स्कूलों में रोजाना कितने बच्चे आ रहे हैं और कितने मध्याह्न भोजन कर रहे हैं यह टैबलेट के माध्यम से फोटो खीचकर स्पष्ट हो जायेगा. खासकर प्रारंभिक स्कूलों में रोजाना टैबलेट के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है. मध्याह्न भोजन में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए फोटो अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. हमेशा शिकायत मिलती है कि स्कूल में बच्चें कम रहते है और मीड डे मिल में अधिक दिखाया जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षक भी टैब से देंगे हाजिरी

वहीं दूसरी ओर शिक्षक भी टैब से उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे. जिले के सरकारी स्कूलों को दो-दो टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. किसी-किसी स्कूल को बच्चों की संख्या में आधार तीन टैबलेट भी उपलब्ध कराये गये हैं. एक टैबलेट का प्रयोग बच्चों की उपस्थिति, स्कूल में हो रही गतिविधि, रेगुलर क्लास, मध्याह्न भोजन कर रहे बच्चों के लिए प्रयोग किया जायेगा. जबकि दूसरे टैबलेट से शिक्षक उपस्थिति दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें: ठंडक ने दी दस्तक, जू व पार्कों में बढ़ रही पर्यटकों की भीड़, ग्लास ब्रिज व बोटिंग का आनंद ले रहे लोग