Bihar News: अब रात 8 बजे तक पटना में बनेगा आधार, बांकीपुर डाकघर में हुई ये खास व्यवस्था

Bihar News: एक जनवरी से यहां सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आधार-संबंधित सभी कार्य उपलब्ध होंगे. कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.

By Ashish Jha | December 5, 2025 7:42 AM

Bihar News: पटना. बांकीपुर डाकघर में नये साल से आधार सेवाओं को बड़ा विस्तार मिलने जा रहा है. आम लोगों की बढ़ती भीड़ और परेशानियों को देखते हुए डाक विभाग इसकी तैयारी में जुटा है. जानकारी के अनुसार एक जनवरी से यहां सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आधार-संबंधित सभी कार्य उपलब्ध होंगे. डाक विभाग के अनुसार, आधार कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूडीआइडीएआइ) से 18 चयनित कर्मचारियों को यूजर आइडी जारी करने का अनुरोध भेजा गया है. कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.

पटना जीपीओ के बाद बांकीपुर सबसे व्यस्त केंद्र

जानकारी के मुताबिक, पटना जीपीओ के बाद दूर-दराज के जिलों से आने वाले लोग अब बांकीपुर डाकघर का रुख कर रहे हैं. यहां प्रतिदिन 250 से अधिक लोग आधार कार्य कराने पहुंचते हैं. किसी दिन तो यह आंकड़ा 300 को पार कर जा रहा है. राहत की बात यह है कि अधिकारी देर शाम तक मौजूद रहते हैं और किसी को निराश नहीं लौटना पड़ता.

10 आधार काउंटर

वर्तमान में डाकघर में 10 आधार काउंटर संचालित हैं, जिनके माध्यम से प्रतिदिन करीब 220 लोगों के कार्य पूरे किये जा रहे हैं. इसके अलावा, 25-30 लोग फॉर्म जमा करने के बाद इंतजार नहीं करते और अन्य कार्यों में चले जाते हैं, जिससे उनकी बारी छूट जाती है.

सुविधाओं का विस्तार

लंबी प्रतीक्षा के बावजूद लोगों को सुविधा देने के लिए डाकघर में बड़े स्क्रीन वाली टीवी, पर्याप्त कुर्सियां, पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है.

मोबाइल अपडेशन के लिए अलग व्यवस्था

मोबाइल नंबर अपडेट कराने वालों की सुविधा के लिए चार पोस्टमैन अलग से तैनात किये गये हैं. यह सेवा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डाक विभाग के पास सिस्टम और संसाधनों की कोई कमी नहीं है. केवल यूडीआइडीएआइ के सहयोग से कार्य और तेजी से आगे बढ़ेगा.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा