Bihar News: अब पटना एयरपोर्ट में बोर नहीं होंगे बच्चे, जल्द बनकर तैयार होगा खास किड्स जोन

Bihar News: पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम नागरिक उड्डयन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित किया गया था. एयरपोर्ट पर जल्द ही बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन शुरू किया जाएगा.

By JayshreeAnand | September 18, 2025 2:34 PM

Bihar News: पटना में बुधवार को सुबह से ही एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. कुल 1,823 यात्रियों को तिलक लगाया गया. वहीं “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत महोगनी और अमलतास के 17 पौधे लगाए गए. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे. एयरपोर्ट निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने कहा कि इस आयोजन से यात्री सुविधाओं और सामुदायिक जुड़ाव को और मज़बूती मिलेगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

आगमन हॉल में प्रसिद्ध ‘चट्ट’ कलाकृति के सामने झिझिया और कजरी जैसे पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए. इसे जैक्सन डांस अकादमी, दानापुर के आठ कलाकारों ने प्रस्तुत किया. कई विदेशी यात्री भी नृत्य में शामिल हुए और इसका खूब आनंद लिया. यात्रियों ने इन पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया.

जल्द ही बनेंगे खास किड्स जोन

सुरक्षा होल्ड क्षेत्र में छात्रों के लिए देशभक्ति पर आधारित प्रतियोगिता कराई गई. इसमें 41 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिनमें तीन विदेशी छात्र भी शामिल थे. बताया गया कि जल्द ही एयरपोर्ट पर बच्चों के लिए खास “किड्स जोन” बनाया जाएगा, ताकि उड़ान का इंतजार करते समय वे रचनात्मक गतिविधियों में जुड़ सकें.

लगाए गए रक्तदान शिविर

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की मदद से लगाए गए कैंप में 18 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. वहीं जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से मुफ्त हेल्थ चेकअप केंद्र लगाया गया, जिसमें 41 यात्रियों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन और बीएमआई की जांच की गई. ऑटो और टैक्सी चालकों के लिए अलग से आंखों की जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 87 लोगों ने जांच कराई.

करियर गाइडेंस के हुए कार्यक्रम

एयरपोर्ट प्रबंधन ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए विमानन करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित हुए. इसमें शहर के तीन स्कूलों के 36 छात्रों ने भाग लिया. कई यात्रियों ने वीडियो संदेश देकर एयरपोर्ट की सेवाओं की तारीफ की.