Bihar Monsoon: बिहार में अगले 6 दिन भयंकर बारिश मचाएगी तबाही, IMD ने जारी किया पटना समेत इन जिलों में अलर्ट

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून अब पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो चुका है. राजधानी पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने उमस से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

By Anshuman Parashar | June 25, 2025 11:57 AM

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून ने अब पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राज्य के ज्यादातर जिलों में अब रोज़ाना बारिश हो रही है. मंगलवार को राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के वक्त तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिसने उमस भरी गर्मी से राहत दी.

राज्य भर में मानसून पूरी तरह सक्रिय

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले छह दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश जारी रहेगी. इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. किशनगंज और पश्चिम चंपारण जिलों के लिए बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर खुले क्षेत्रों में मोबाइल का उपयोग और बिना शेड के खड़े होने से बचने को कहा गया है.

किशनगंज में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों में किशनगंज के गलगिलिया क्षेत्र में सबसे अधिक 120.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा गया, समस्तीपुर, अररिया, भागलपुर, मधुबनी, वैशाली, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास और दरभंगा समेत कई जिलों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

वहीं, तापमान की बात करें तो पटना सहित 16 जिलों में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे बारिश के बावजूद उमस का असर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

Also Read: बिहार में कितना घटा बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, जानने के लिए यहां करे क्लिक

अगले कुछ दिन क्यों हैं अहम?

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की यह सक्रियता खेती के लिए अनुकूल है, लेकिन बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और मौसम विभाग की एडवाइजरी को नजरअंदाज न करें.