Bihar Rain Alert: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने मेघगर्जन पर भी जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. इसी बीच पटना मेट्रोलॉजिकल सेंटर ने बिहार के 25 जिलों में आंधी-पानी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Paritosh Shahi | April 9, 2025 4:43 PM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के लोगों के लिए आने वाले दिनों में मौसम सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अप्रैल को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश भी होगी. इसे लेकर किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

मौसम की चेतावनी

बिहार के इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया जिला में 13 और 14 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मेघगर्जन, आंधी और बिजली के दौरान ऐसे करें बचाव

  • सुरक्षित इमारतों/मकानों में जाएं, कमजोर संरचनाओं से बचें और खिड़कियों से दूर रहें.
  • खेती के सभी कार्यों और बाहरी गतिविधियों को निलंबित करें.
  • पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें.
  • बिजली के खंभों और बिजली की लाइनों से दूर रहें और उड़ने वाले मलबे पर नजर रखें.
  • ऐसी वस्तुओं को सुरक्षित करें जो गिर सकती हैं या हवा के साथ उड़ सकती हैं और उड़ने वाले मलबे से सुरक्षित रहे.
  • यदि गाड़ी चला रहे हैं और सुरक्षित स्थान पर नहीं जाएं.
  • सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोकें करें और बंद गाड़ी के अंदर रहें.
  • पेड़ों के नीचे शरण न लें और जल निकायों के पास न जाएं.
  • बिजली के उपकरणों को अनप्लग करें और धातु की वस्तुओं/पानी के नल/पाइप को न छुएं.

इसे भी पढ़ें: ‘मुसहर जाति का नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष’, पूर्व सीएम ने तेजस्वी यादव को क्यों कही ये बात